Nagpur News: नागपुर के अजनी स्टेशन पर बिना चले बढ़ेंगे कदम ,बनेंगे 6 ट्रैवलेटर

नागपुर के अजनी स्टेशन पर बिना चले बढ़ेंगे कदम ,बनेंगे 6 ट्रैवलेटर
  • पुनर्विकसित स्टेशन पर 21 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर भी होंगे
  • पश्चिम दिशा में बुकिंग कार्यालय एवं अन्य विभागों का स्थानांतरण

Nagpur News अजनी रेलवे स्टेशन का तेजी से विकास हो रहा है। यहां लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 6 ट्रैवलेटर बनने वाले हैं। पुनर्विकसित स्टेशन पर 21 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर और 6 ट्रैवलेटर होंगे। इससे आवागमन और आसान होगा। इसके अलावा, स्टाफ क्वार्टर, विशाल प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, सीसीटीवी निगरानी, दिशा-सूचक संकेतक और प्रवेश नियंत्रण प्रणाली भी प्रदान की जाएगी।

शानदार दिखेगा स्टेशन : मध्य रेल के नागपुर मंडल अंतर्गत अजनी रेलवे स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य इसे एक आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल स्टेशन के रूप में विकसित करना है। पूर्वी दिशा में जी+3 मंजिला तथा पश्चिम दिशा में जी+2 मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। पूर्वी दिशा में ईंट व प्लास्टर का कार्य पूर्ण हो चुका है। पश्चिम दिशा में बुकिंग कार्यालय एवं अन्य विभागों का स्थानांतरण किया गया है और सिविल कार्य प्रगति पर है।

इस पुनर्विकास का प्रमुख आकर्षण 72 मीटर चौड़ा रूफ प्लाजा/सेंट्रल कंकर्स है, जिसमें आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी और आगमन तथा प्रस्थान के लिए अलग-अलग ज़ोन होंगे। यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए तीन नए फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक 18 मीटर चौड़ा होगा, जो भवनों को कंकर्स से जोड़ेगा। ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप, स्टेशन पर सौर पैनल, जल संरक्षण प्रणाली और वर्षा जल संचयन की सुविधा होगी। प्लेटफॉर्म क्रमांक 4/5 और 6/7 को उच्च स्तरीय प्लेटफार्मों में बदला जा रहा है, जिससे चढ़ने-उतरने में सुविधा होगी।

जानें...क्या होता है ट्रैवलेटर ः ट्रैवलेटर का मतलब है एक चलता-फिरता रास्ता, जिसे मूविंग वॉकवे या ऑटोवॉक भी कहा जाता है। यह एक ऐसा कन्वेयर सिस्टम है, जो लोगों को एक सपाट या थोड़ी झुकी हुई सतह पर ले जाता है। आमतौर पर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों या शॉपिंग सेंटरों पर, छोटी से मध्यम दूरी तक यह एस्केलेटर की तरह सीढ़ियों के बजाय जमीन के समानांतर ही होता है।


Created On :   30 July 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story