- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अगले हफ्ते से आठवीं तक के...
Nagpur News: अगले हफ्ते से आठवीं तक के विद्यार्थियों का पैट टेस्ट, शामिल होंगे सवा लाख विद्यार्थी

- परीक्षा की तारीकों की घोषणा
- आठवीं तक के विद्यार्थियों का पैट टेस्ट
Nagpur News. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा राज्यभर के सभी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के लिए पैट (प्यूपिल एसेसमेंट टेस्ट) परीक्षा की तारीकों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 5 से 10 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले के लगभग 1.30 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। शिक्षाधिकारी कार्यालय ने सभी संबंधित स्कूलों को नियमावली के अनुसार परीक्षा के निर्देश जारी कर दिए हैं।
क्या है पैट परीक्षा
विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति (लर्निंग आऊटकम) का मूल्यांकन करने के लिए पैट टेस्ट लिया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों की बुनियादी समझ, अवधारणात्मक स्पष्टता और विषय ज्ञान का परीक्षण करना है। जिससे आगे की पढ़ाई के लिए शिक्षकों को शिक्षा आधारित पद्धति की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलती है।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है।
तारीख विषय
5 अगस्त भाषा 1 (मातृभाषा मराठी व हिंदी)
6 अगस्त गणित
7 अगस्त भाषा 2 (अंग्रेजी व उर्दू)
8 अगस्त पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान (कक्षा अनुसार)
9-10 अगस्त विज्ञान व अन्य विषय (केवल उच्च कक्षाएं)
नागपुर में परीक्षा की तैयारियां
सूत्रों के अनुसार जिले की करीब 3,200 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें जिला परिषद संचालित, नागपुर महानगर पालिका संचालित और अनुदानित स्कूलों का समावेश है। जिले में कुल अनुमानित परीक्षार्थी 1.30 लाख हैं। पर्यवेक्षण के लिए 4800 से अधिक शिक्षक शामिल होंगे। सभी प्रश्नपत्र एससीईआरटी द्वारा राज्यस्तरीय निगरानी में उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाएं स्थानीय स्तर पर जांची जाएंगी। इस परीक्षा के अंक मार्कशीट में दर्ज नहीं की जाएगी, लेकिन शिक्षक इसे छात्रों के प्रदर्शन विश्लेषण के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे।
पैट का आयोजन शिक्षा सत्र के मध्य में बच्चों के सीखने की खामियों की पहचान और उन्हें सुधारने के उद्देश्य से किया जाता है। राज्यभर के लिए एक ही समय-सारणी है। सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन व मुख्याध्यापकों को परीक्षा संचालन के दिशानिर्देश भेज दिए हैं। सभी स्कूलों को 4 अगस्त तक पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। इस वर्ष प्रश्नों को सीखने के परिणाम से सीधे जोड़ा गया है। ब्लूम्स टैक्सोनॉमी आधारित प्रश्नों को बढ़ाया गया है। पहली बार कुछ स्कूलों में डिजिटल रिपोर्टिंग सिस्टम की पायलट व्यवस्था भी की जा रही है।
Created On :   28 July 2025 6:38 PM IST