Nagpur News: नई किरण से जुड़ीं 418 महिलाएं देंगीं 10वीं की परीक्षा

नई किरण से जुड़ीं 418 महिलाएं देंगीं 10वीं की परीक्षा
381 ने भरा 17 नंबर फार्म 37 रिपीटर ने कसी कमर

Nagpur News पारिवारिक, सामाजिक तथा आर्थिक कारणाें से शिक्षा के प्रवाह से दूर हो चुकी महिलाओं में नई किरण उपक्रम ने आशा की किरण जगाई है। दसवीं कक्षा में पहुंचने से पहले ही पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं का मार्गदर्शन कर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। इस उपक्रम से जुड़ी 381 महिलाओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 17 नंबर फार्म भरा है। इससे पहले परीक्षा में प्रविष्ट होकर कुछ विषयों में उत्तीर्ण हुए 37 रिपीटर ने हार नहीं मानते हुए फिर से परीक्षा के लिए कमर कसी है। फार्म भरने की प्रक्रिया चालू है। अंतिम अवधि तक 700-800 फार्म भरे जाने का अनुमान है।

महिलाओं में उत्साह : नई किरण उपक्रम के तहत महिलाओं को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शैक्षणिक पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है। नई उम्मीद जगाने से महिलाओं में उत्साह है। इस उपक्रम से अनेक महिलाएं दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं।

उम्र सीमा का बंधन : दसवीं कक्षा 17 नंबर फार्म भरकर उत्तीर्ण करने के बाद जब 11वीं कक्षा में प्रवेश की बात आती है तो 22 साल या उससे कम उम्र रहने पर ही प्रवेश देने की शर्त आड़ आ रही है। 22 साल से ज्यादा उम्र रहने पर प्रवेश के लिए बनाए गए पोर्टल में आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाने की जानकारी सामने आई है। चालू शैक्षणिक सत्र में केंद्रीय प्रवेश पद्धति लागू करने पर पढ़ने की इच्छा रहने पर भी कई महिलाएं प्रवेश से वंचित रह गईं।

Created On :   9 Oct 2025 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story