Nagpur News: स्कार्पियो चालक एमडी के साथ गिरफ्तार ,नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

स्कार्पियो चालक एमडी के साथ गिरफ्तार ,नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
6 ग्राम एमडी व स्कार्पियो सहित 18.65 लाख का माल जब्त

Nagpur News शहर पुलिस आयुक्त ड. रवींद्र कुमार सिंगल के ऑपरेशन थंडर के चलते अब मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं। इस अभियान के तहत शुरू किए गए यू टर्न अभियान अंतर्गत काेराडी मार्ग पर नाकाबंदी में एक आरोपी 6 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया। आरोपी दानिश अबरार खान (40), प्लॉट न 38, जाफर नगर निवासी है।

आरोपी से 30 हजार रुपए की 6 ग्राम एमडी ड्रग्स पावडर, 35 हजार रुपए का मोबाइल फोन और 18 लाख रुपए की स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमएच 49 सी एल-1717 सहित 18 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त लोहित मतानी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शरद कदम, उपनिरीक्षक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह माल वांछित आरोपी प्रियांशु गजभिये (27), पॉवरग्रिड चौक, कपिल नगर निवासी से खरीदकर लाया था। दानिश खान ले-आउट के कारोबार से भी जुड़ा है।

इन्हें पकड़ते ही बजने लगेंगे फोन :सूत्रों के अनुसार मानकापुर में नवाब, महल में वीण, गंगा, समीर कपिल नगर, हसनबाग में आवेश, मेमन, महल में सद्दाम, डउका, गिट्टीखदान में शाकिर, दानिश, यशोधरा नगर में मकसूद, बर्डी क्षेत्र में िववेक सहित कई ऐसे नाम हैं, जो पकड़े गए, तो एमडी तस्करी पर काफी हद तक रोक लग सकेगी। नवाब अक्सर गंभीर बीमारी की दुहाई देकर बच निकलता है। चर्चा है कि इसी वजह से मानकापुर पुलिस, एनडीपीएस और क्राइम ब्रांच के दस्ते इसे पकड़ने से कतराते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में नवाब के करीबी साथी आयुष को एमडी के साथ पकड़ा गया था, तब उसने इसका नाम उजागर किया था। नबाब, कुख्यात अपराधी राजा गौस का करीबी बताया जाता है, इस पर भी नागपुर जेल ब्रेकिंग, तड़ीपार किए जाने की कार्रवाई हुई थी। चर्चा यह भी है कि नवाब को थाने में बुलाए जाने मात्र से कई लोगों के फोन थाने में बजने शुरू हो जाएंगे।

Created On :   9 Oct 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story