Nagpur News: वेकोलि की 32 इमारतें होंगी ध्वस्त, जीत सोनकर हत्याकांड के बाद जागा प्रशासन

वेकोलि की 32 इमारतें होंगी ध्वस्त, जीत सोनकर हत्याकांड के बाद जागा प्रशासन
ऑपरेशन थंडर 2025 के तहत कार्रवाई

Nagpur Khaparkheda News छात्र जीत सोनकर की हत्या के बाद प्रशासन की नींद खुली है। अपराध का अड्डा बनीं और जर्जर वेकोलि की 32 इमारतों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। हत्या के बाद वेकोलि चनकापुर कॉलोनी और वलनी, सिल्लेवाड़ा क्षेत्रों में अपराध और अवैध धंधों का मुद्दा गरमा गया था। एक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन थंडर 2025’ के तहत अपराध और अवैध धंधों को जड़ से खत्म किया जाएगा। इस संबंध में विधायक डॉ. आशीष देशमुख ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वेकोलि प्रशासन से लगातार पत्राचार किया। अभियान 11 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।

खुलेआम अवैध धंधा : उल्लेखनीय है कि वेकोलि कॉलोनी में पिछले कई सालों से अवैध धंधों के अड्डे, एमडी, चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थों के साथ-साथ माउजर और बंदूकों की खरीद-बिक्री सरेआम चल रही थी। खास बात यह है कि वेकोलि की कई जर्जर इमारतों का इस्तेमाल आदतन अपराधी अवैध धंधों के लिए कर रहे थे। इन इमारतों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण भी था। इसी कॉलोनी में जीत सोनकर की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे नागपुर जिले में आक्रोश की लहर फैल गई थी। साथ ही, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग भी जोर पकड़ रही थी। स्थानीय नागरिकों की मांग को देखते हुए विधायक डॉ. आशीष देशमुख ने इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व वेकोलि प्रशासन से जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने के साथ ही अवैध धंधों और अतिक्रमण को हटाने की पुरजोर मांग की थी।

हटाया जाएगा अतिक्रमण : शनिवार को वेकोलि प्रशासन की ओर से 32 इमारतों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ‘ऑपरेशन थंडर 2025’ नामक इस विशेष अभियान के तहत चनकापुर, सिल्लेवाड़ा और वलनी परिसर के सभी अवैध धंधों को ‘वॉश आउट’ किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया जाएगा। अपराध का अड्डा बन चुकी इमारतों और अतिक्रमण को हटाकर कॉलोनियों को सुरक्षित बनाने के इस बड़े कदम के लिए विधायक डॉ. आशीष देशमुख ने सफल प्रयास किया। इससे जीत सोनकर की हत्या के बाद भयभीत हुए स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Created On :   9 Oct 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story