वारदात: फिल्म झुंड में किरदार निभाने वाले इस युवक की कर दी गई हत्या, दोस्त ने ली जान

फिल्म झुंड में किरदार निभाने वाले इस युवक की कर दी गई हत्या, दोस्त ने ली जान
  • दोस्त ने की दोस्त की हत्या
  • शराब के नशे में विवाद हुआ
  • जरीपटका इलाके की वारदात है
  • फिल्म ‘झुंड’ में निभाया था किरदार

Nagpur News. जरीपटका थानांतर्गत नारा इलाके के गंगोत्री लॉन के पास शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रियांशु छेत्री के रूप में हुई है, जबकि आरोपी ध्रुव शाहू (नारा रोड, ओम साई नगरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रियांशु पहले लुंबिनी नगर में परिवार के साथ रहता था और कुछ दिन पहले ही नारा इलाके में शिफ्ट हुआ था। दोनों के बीच मंगलवार आधी रात शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो अचानक हिंसक हो गया।

वायर से बांधा और हत्या कर दी

पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी ध्रुव ने पहले तार (वायर) से हमला कर प्रियांशु को गंभीर रूप से घायल किया। इसके बाद उसे डर सताने लगा कि कहीं घायल प्रियांशु पलटवार न कर दे। डर के चलते उसने पहले प्रियांशु को तार से बांधा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ध्रुव शाहू को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।

थानेदार अरुण क्षीरसागर के अनुसार, आरोपी पर पहले से 5 और मृतक प्रियांशु पर सेंधमारी व चोरी सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि वारदात में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस दिशा में जांच जारी है।

शरीर को गोदा, फिर पत्थर से वार किया

जांच में सामने आया है कि ध्रुव ने वारदात की रात प्रियांशु को उसके घर से बुलाया था। दोनों ने देर रात तक शराब पी। नशे में धुत्त होने पर किसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में आरोपी ने पहले तार से हमला किया, फिर चाकू से शरीर को गोद डाला।

इतना ही नहीं, यह सोचकर कि वह अब भी जिंदा है, आरोपी ने पत्थर से भी वार किया। हत्या के बाद ध्रुव घर जाकर सो गया। सुबह पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने कहा — “अब यकीन हुआ कि वो मर गया।”

फिल्म ‘झुंड’ में निभाया था फुटबॉल खिलाड़ी का किरदार

मृतक प्रियांशु छेत्री ने फिल्म निर्माता-निर्देशक नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में एक छोटा किरदार निभाया था। महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म में प्रियांशु ने फुटबॉल खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी। फिल्म झुग्गी-बस्तियों के युवाओं पर आधारित थी, जिसमें नागपुर के कई स्थानीय युवाओं को मौका मिला था। हालांकि, फिल्मों में मौका मिलने के बावजूद प्रियांशु आपराधिक प्रवृत्ति में लौट गया। उस पर चोरी, सेंधमारी और मोबाइल चोरी के कई मामले पहले से दर्ज थे। पिछले साल भी वह लाखों की चोरी के आरोप में जेल जा चुका था।

कैसे मिली थी फिल्म ‘झुंड’

प्रियांशु बचपन से ही अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी था। फुटबॉल खेलने के कारण ही वह ‘झुंड’ फिल्म की टीम में चुना गया था। उसका बचपन नागपुर की रेलवे पटरी के पास बीता। वह और उसके दोस्त ट्रेन से कोयला चुराकर बेचते थे। इसी दौरान नागराज मंजुले फिल्म की खोज में उस बस्ती में पहुंचे। कैमरा देखकर बच्चों ने उन्हें पत्रकार समझा, लेकिन मंजुले ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला किया और उन्हें शूटिंग में शामिल कर लिया। धीरे-धीरे गलत संगत और नशे की लत के कारण प्रियांशु आपराधिक रास्ते पर चल पड़ा। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और परिवार में तीन बहनें हैं।

Created On :   8 Oct 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story