- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानीपुरी विक्रेता से लूटपाट...
Nagpur News: पानीपुरी विक्रेता से लूटपाट करनेवाले दो आरोपी गिरफ्तार, 19 हजार रुपए लूटकर भागे थे

- पानीपुरी खाने के बहाने रोका और 19 हजार रुपए लूटकर भागे थे
- आरोपियों ने 24 घंटे में खर्च कर डाले थे 5 हजार रुपए
- पकड़े जाने पर 14 हजार रुपए नकद जब्त
- सक्करदरा पुलिस की कार्रवाई
Nagpur News. सक्करदरा थानांतर्गत एक पानीपुरी विक्रेता से 19 हजार रुपए नकद लूटकर भागे दो आरोपियों को वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल उर्फ अद्दू खान इमरान खान (19) और अयान खान आसिफ खान (20) आजाद काॅलोनी, बडा ताजबाग, नागपुर निवासी है। दोनों आरोपियों से 14 हजार रुपए बरामद किया गया। आरोपियों ने 5 हजार रुपए खर्च कर डाले थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन बीडीपेठ, चव्हाण के घर में किराए से रहनेवाला पानीपुरी बिक्रेता महेश शाहू (20) ने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह दिघोरी चौक से पानीपुरी का ठेला लेकर घर की ओर जा रहा था। इस दौरान बडा ताजबाग, बरफ कारखाना के सामने रोड पर आरोपी आदिल उर्फ अद्दू खान और उसका दोस्त अयाज खान ने पानीपुरी बिक्रेता को पानीपुरी खाने के बहाने से रोका। एक आरोपी ने उसे बातों में उलझाकर रखा और दूसरे ने उसकी जेब से नकद 19 हजार रुपए छीन लिया। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
पानीपुरी बिक्रेता महेश शाहू ने सक्करदरा थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने धारा 304(2), 3(5) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस दस्ते ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस दस्ते को नजर आए। रोककर पूछने पर उन्होंने अपना नाम आदिल उर्फ अद्दू खान और अयान खान बताया। उनकी तलाशी लेने पर 14 हजार रुपए नकद बरामद हुआ, 5 हजार रुपए अपना शौक पूरा करने के लिए खर्च कर डाले थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पानीपुरी बिक्रेता से 19 हजार रुपए की लूट की थी। सक्करदरा पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों की खोजबीन कर दबोच लिया। सक्करदरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकूंद ठाकरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रदीप होलगे, हवलदार मनोज कालसर्पे, प्रवीण ढुमणे, नायब सिपाही नीलेष शेंद्रे ने कार्रवाई की।
Created On :   25 May 2025 7:53 PM IST