- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राहत - डॉ. आंबेडकर हॉस्पिटल के...
Nagpur News: राहत - डॉ. आंबेडकर हॉस्पिटल के निर्माण का रास्ता साफ, शीघ्र शुरू होगा काम

- एनएमआरडीए ने पूरी की प्रक्रिया
- 402.08 करोड़ का निकाला टेंडर
- 36 महीने में पूरा करना है
- 2014 से कागजों में सिमटी थीं योजना
Nagpur News. उत्तर नागपुर की महत्वाकांक्षी योजना डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हॉस्पिटल व अनुसंधान केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। इसके लिए नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब टेंडरों की छंटनी व पड़ताल प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 402.08 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है। इसी साल के अंत तक इसका निर्माण शुरू होगा। 36 महीने में यह निर्माणकार्य पूरा किया जाएगा।
2014 से कागजों में सिमटी थीं योजना
इस संस्थान को शुरू करने का प्रस्ताव 2014 में मंजूर हुआ था। इसके 7 साल बाद 2021 में इस योजना को साकार करने मंत्रिमंडल ने 1165.65 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। 13 अक्टूबर 2021 को इसकी अधिसूचना जारी की गई, लेकिन न तो भूमिपूजन किया गया और न ही योजना के निर्माण के लिए निधि मिली। सरकार बदलने से यह योजना अधर में लटक गई। 7 दिसंबर 2023 को विधानसभा का शीतसत्र शुरू हुआ। आंदोलनकारी उग्र न हो जाए, इसलिए सरकार की ओर से शीतसत्र के पहले ही दिन योजना के लिए 575. 79 करोड़ रुपए की मंजूरी की अधिसूचना जारी की गई। योजना के पुराने प्रस्ताव में कटौती कर योजना का स्वरूप आधा कर दिया गया। 7 मार्च 2025 को 402.08 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है।
योजना की यह हैं विशेषताएं
2005 से ओपीडी शुरू है। हर रोज औसत 450 मरीजों का उपचार होता है। उत्तर नागपुर के मौजा इंदोरा के खसरा क्रमांक 101, 102 व 103 की 7.56 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होगा। यह कुल 8 मंजिला इमारत होगी। यहां की बिस्तर क्षमता 857 होगी। यहां सुपर स्पेशालिटी विभाग होगा। इसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी सहित कुल 12 विभाग होंगे। अन्य सुविधाओं में नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, पीजी होस्टल और निवासी डॉक्टरों के निवास होंगे।
Created On :   25 May 2025 6:49 PM IST