- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- साइकिल ट्रैक की चिताजनक स्थिति, इन...
विश्व साइकिल दिवस: साइकिल ट्रैक की चिताजनक स्थिति, इन दिनों सेहत और शौक पर है अतिक्रमण भारी

- 18 किलोमीटर का दायरा 4.5 किलोमीटर से भी कम में सिमटा
- चारपहिया वाहनों की हो रही पार्किंग
- अतिक्रमण से साइकिल चालक परेशान
- जागरूकता व कड़ी कार्रवाई जरूरी
- विश्व साइकिल दिवस आज
Nagpur News. वर्तमान में जहां एक ओर मोटर वाहनों की संख्या में दिन-ब-दिन वृद्धि हो रही है, वहीं स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्राथमिकता देने वाले नागरिक अब भी साइकिल को बेहतर और स्वच्छ परिवहन साधन मानते हैं। नागपुर महानगरपालिका ने इसी सोच को विस्तार देने के लिहाज से शहर में साइकिल चालकों को सुविधा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिविल लाइन्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विशेष साइकिल ट्रैक बनाए। बाकायदा साइकिल के निशानों से इसे चिह्नित किया गया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि ये मार्ग केवल साइकिल चालकों के लिए आरक्षित हैं। मनपा की इस पहल का उद्देश्य था कि नागरिक साइकिल चलाने को प्राथमिकता दें और ट्रैफिक में कमी आए, साथ ही पर्यावरण को भी लाभ हो।
अतिक्रमण बना बड़ी समस्या
दुर्भाग्यवश इन साइकिल ट्रैक्स की वास्तविकता कुछ और ही बयां करती है, आज यहां चारपहिया वाहन पार्क किए जा रहे हैं। खासतौर पर एमटीडीसी से लेकर लेडीज क्लब रोड तक के साइकिल ट्रैक की हालत बेहद चिंताजनक है। इस इलाके में न केवल निजी वाहन, बल्कि खुद सरकारी विभागों की गाड़ियां साइकिल ट्रैक पर खड़ी नजर आती हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि एमटीडीसी (महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम) के कार्यालय के पास ही साइकल ट्रैक पर एमटीडीसी की ही गाड़ियां पार्क की जा रही हैं।
प्रशासन की अनदेखी
मनपा द्वारा बनाए गए इन ट्रैक्स की निगरानी और देखभाल की जिम्मेदारी स्पष्ट नहीं दिख रही है। ट्रैक्स पर अतिक्रमण रोकने के लिए कोई निगरानी तंत्र नहीं है।
जागरूकता जरूरी
3 जून को विश्व बाई-साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर नागपुर जैसे शहर में यह आवश्यक हो जाता है कि नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन भी साइकिल ट्रैक की रक्षा और साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए गंभीर कदम उठाए।
शहर में साइकिल ट्रैक की कहानी (2022–2026)
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मनपा प्रशासन ने शहर के अमरावती रोड पर लॉ कॉलेज चौक से बोले पेट्रोल पंप चौक तक लंबा ट्रैक तैयार किया। बताया गया था कि इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में और भी साइकिल ट्रैक बनाए जाएंगे।
प्राथमिक दायरा : कुल 18 किलोमीटर
प्राथमिक स्थान : लॉ कॉलेज, महाराज बाग, एनआईटी कॉम्प्लेक्स, भोले पेट्रोल पंप, दीक्षाभूमि, वीआईपी क्षेत्र
मौजूदा लेन (ट्रैक): 4.5 किलोमीटर से कम
मौजूदा स्थान : लेडीज क्लब, भोले पेट्रोल पंप तक लेन के चिह्न गायब, कारण सड़क निर्माण कार्य
Created On : 3 Jun 2025 4:41 PM IST