- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शिशु को दिया जाने वाला पहला और...
Nagpur News: शिशु को दिया जाने वाला पहला और सर्वोत्तम टीका है स्तनपान

- स्तनपान सप्ताह अंतर्गत माता-बाल मृत्यु रोकने जागरुकता कार्यक्रम
- माताओं को किया मार्गदर्शन
Nagpur News स्तनपान एक नवजात शिशु को दिया जाने वाला पहला और सर्वोत्तम टीका है। स्तनपान न केवल शिशु के संपूर्ण विकास और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मां के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। यह शिशु मृत्यु दर को कम करता है, मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होता है, और भविष्य में मोटापा, डायबिटीज़ जैसी बीमारियों की संभावना को घटाता है। ऐसा मेडिकल के बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रा. डॉ. मनीष तिवारी ने कहा। उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 की थीम ‘स्तनपान को प्राथमिकता दें: शाश्वत सहायता प्रणाली बनाएं’ है। यह थीम हमें संदेश देती है कि मातृत्व के इस पहले कर्तव्य को न केवल मां का समर्थन चाहिए, बल्कि पूरे समाज, स्वास्थ्य तंत्र, नीति निर्माताओं और परिवारों की भागीदारी भी आवश्यक है। हम स्तनपान को सामाजिक संस्कृति का हिस्सा बनाएं। माताओं को कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थलों पर सुविधाएं दें। हर मां को स्तनपान के लिए सकारात्मक वातावरण और समुचित सहायता उपलब्ध कराना जरुरी है। ताकि हर बच्चा स्वस्थ रहे। ऐसा भी डॉ. तिवारी ने बताया।
स्तनपान कराने अनुकूलता व सकारात्मकता पर जोर : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के आउटबॉर्न नवजात अतिदक्षता विभाग (एनआईसीयू) वॉर्ड क्रमांक 25 में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। मातृ-मृत्यु व शिशु-मृत्यु दर कम करने और माता-बाल स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मनीष तिवारी के हाथों हुआ। इस अवसर पर आउटबॉर्न एनआईसीयू के प्रभारी डॉ. बापू येलम, सहायक प्राध्यापक डॉ. अखिलेश दंडाले, नर्सिंग अधिकारी, वरिष्ठ और कनिष्ठ निवासी डॉक्टर, स्तनपान कराने वाली माताएं तथा पालकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर माताओं को स्तनपान के लिए अनुकूलता व सकारात्मकता नीति विकसित करने पर जोर दिया गया।
विविध विषयों पर मार्गदर्शन कार्यक्रम : कार्यक्रम के दौरान विविध विषयों पर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। पहले छह महीनों में केवल स्तनपान के महत्व पर शिक्षा सत्र, स्तनपान की सही विधियों की प्रस्तुति और प्रशिक्षण, एनआईसीयू में भर्ती नवजातों की माताओं के लिए मार्गदर्शन सत्र, दूध (एक्सप्रेस्ड ब्रेस्ट मिल्क) के महत्व पर जानकारी व मार्गदर्शन, पोस्टर, घोषवाक्य और स्टाफ व पालकों के लिए प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान, उन माताओं का विशेष अभिनंदन किया गया जिन्होंने तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपने शिशुओं के लिए लगातार एनआईसीयू में दूध उपलब्ध कराया। नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्तनपान से समयपूर्व जन्मे बच्चों के स्वास्थ्य में आए सकारात्मक सुधारों की कहानियां साझा की गईं। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा संकल्प किया गया कि वे नवजात शिशुओं के समग्र स्वास्थ्य व पोषण हेतु स्तनपान को बढ़ावा देने सतत योगदान करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग अधिकारी नमिता तलमले ने किया। आयोजन अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, वरिष्ठ मॅट्रन मालती डोंगरे के मार्गदर्शन में किया गया।
Created On :   5 Aug 2025 3:42 PM IST