- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुरक्षा के लिए कुछ बातें गोपनीय रखी...
Nagpur News: सुरक्षा के लिए कुछ बातें गोपनीय रखी जाती है - बावनकुले

- युद्ध पर राजनीति ठीक नहीं
- केंद्र सरकार व सेना को सभी ने समर्थन दिया
Mumbai News पाकिस्तान व आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर मांगे जा रहे जवाबों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दो टूक कहा है-देश की सुरक्षा के लिए कुछ बातें गोपनीय रखी जाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखें। युद्ध को लेकर राजनीति करना योग्य नहीं है। बावनकुले ने यह भी कहा कि महाविकास आघाड़ी के नेता शरद पवार ने इस विषय पर कुछ बातें कही हैं। कम से कम पवार की बातों का तो सम्मान रखें।
सैन्य कार्रवाई पर सवाल अनुचित : सोमवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा-पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में अापरेशन सिंदूर के लिए केंद्र सरकार व सेना को सभी ने समर्थन दिया। अब युद्ध विराम के बाद फिर से राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना नेता संजय राऊत, उद्धव ठाकरे ने सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। जवाबी कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार से कुछ बातों पर जवाब मांगा जा रहा है। सरकार पर दबाव डालने का प्रयास किया जा रहा है। सेना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकाली गई है।
सीजेआई को फोन कर क्षमा मांगी : उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के स्वागत में प्रोटोकाल का पालन नहीं करने के मामले में भाजपा ने राज्य सरकार की आेर से माफी मांगी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि भूषण गवई, अमरावती, विदर्भ ही नहीं महाराष्ट्र के भूषण हैं। उनके प्रोटोकाल के मामले में कहा कि अधिकारियों से जो गलती हुई है, वह दोबारा नहीं होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले की दखल ली है। बावनकुले ने कहा-मैंने मुख्य न्यायाधीश गवई से फोन पर सरकार की ओर से माफी मांगी है। उल्लेखनीय है कि मुंबई आगमन पर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर स्वयं गवई ने नाराजगी व्यक्त की थी। उसके बाद से विपक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार की आलोचना की थी। कहा गया कि सम्मान के मामले में भी सरकार भेदभाव करती है।
Created On :   20 May 2025 1:37 PM IST