Nagpur News: नाट्य मंचन से मिलता सांस्कृतिक व रचनात्मकता को बढ़ावा, बच्चों की अभिनय प्रतिभा ने दिखायी जादूगरी

नाट्य मंचन से मिलता सांस्कृतिक व रचनात्मकता को बढ़ावा, बच्चों की अभिनय प्रतिभा ने दिखायी जादूगरी
  • रंगमंच पर बच्चों की अभिनय प्रतिभा ने दिखायी जादूगरी
  • बाल रंगभूमि परिषद ने आयोजित किये विविधरंगी कार्यक्रम

Nagpur News. हर बच्चे में एक छिपा कलाकार होता है। उस कला को प्रोत्साहन देना और उसे सार्वजनिक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका मिलना चाहिए। बाल रंगभूमि परिषद ने मराठी बालनाट्य दिवस पर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को मंच उपलब्ध करा दिया। बच्चों की प्रतिभाओं ने जादूगरी दिखायी। परिषद के इस प्रयास ने न केवल बाल कलाकारों को मंच प्रदान किया, बल्कि मराठी रंगमंच की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से समाज में सांस्कृतिक चेतना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। ऐसा उपस्थित मान्यवरों ने कहा। बाल रंगभूमि परिषद द्वारा शहर के विभिन्न केंद्रों पर एक से बढ़कर एक बालनाट्य, एकपात्री अभिनय, कवितापाठ, मिमिक्री और नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। बच्चों की रंगमंचीय प्रतिभा ने दर्शकों का दिल जीत लिया और बाल रंगमंच की परंपरा को नई ऊर्जा प्रदान की।


यह भी पढ़े -मनपा स्कूलों में विज्ञान और तकनीकी शिक्षा पर जोर, शिक्षकों से किया संवाद

आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति क्षमता को प्राेत्साहन

मराठी बालनाट्य दिवस बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता, संवाद कला, और अभिनय क्षमता को प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिवस का आयोजन के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता की जाती है। नागपुर के विविध संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में डॉ. अनिल कवडे के मार्गदर्शन में बच्चों ने एकपात्री अभिनय, कवितापाठ, मिमिक्री और नृत्य सहित विविध कलाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ रंगकर्मी श्रद्धा तेलंग उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंगकर्मी आभा मेघे ने की। विशेष अतिथि के रुप में प्राचार्य डॉ. शिल्पा नेवासकर उपस्थित थीं। संचालन नीता मिसाल ने किया। सभी बाल कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


यह भी पढ़े -मनपा के प्रशासक राज पर भारी अवैध होर्डिंग्स, राजस्व का नुकसान, अधिकारी मौन

वरिष्ठ रंगकर्मियों ने की सराहना

दूसरा कार्यक्रम न्यू अपोलास्टिक इंग्लिश स्कूल में हुआ। यहां बच्चों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए प्राचार्या विनीता बावर, किशोर बत्तासे, संजय रहाटे और अनिल देव उपस्थित थे। तीसरा कार्यक्रम एसओएस केंद्र में हुआ। कार्यक्रम में योगेश राऊत और मोहन पांडे प्रमुखता से उपस्थित थे। यहां बच्चों प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। चौथा कार्यक्रम बाजीप्रभू उद्यान में हुआ। यहां स्लम क्षेत्र के बच्चों ने राहुल महाजन के मार्गदर्शन में विविध कलाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभा देऊस्कर, योगेश पाचपोर, रावजी देशपांडे और वर्षा बिरोले उपस्थित थे। इन कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी वैदेही चवरे, अमोल निंबारते डॉ. अनिल कवडे, किशोर बत्तासे, योगेश राऊत, संजय रहाटे और अनिल देव आदि ने निभायी। यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल बतायी गई।




Created On :   4 Aug 2025 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story