नागपुर में नंदग्राम प्रोजेक्ट मंजूर, 103 करोड़ आवंटित

नागपुर में नंदग्राम प्रोजेक्ट मंजूर, 103 करोड़ आवंटित
  • 3.50 हजार जानवरों के लिए बनाए जाएंगे 352 शेड
  • प्रोजेक्ट सफल होने पर गोरेवाड़ा में दूसरे नंदग्राम की योजना

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य सरकार ने गुरुवार को महानगर पालिका नागपुर के लंबे समय से लंबित नंदग्राम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। मनपा के पशुसंवर्धन विभाग को राज्य सरकार ने नंदग्राम प्रोजेक्ट के लिए 103 करोड़ की राशि आवंटित की है। इस प्रस्ताव को साल 2013 में तत्कालीन आयुक्त श्याम वर्धने की पहल पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले ने तैयार किया था। इस प्रस्ताव को गुजरात में कई स्थानों पर डॉ. महल्ले ने भेंट देकर निरीक्षण भी किया है। आरंभ में 25 करोड़ की लागत का प्रस्ताव अब 106 करोड़ रुपए में पहुंच गया है। इतना ही नहीं, भांडेवाड़ी में प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए नगरविकास विभाग से जमीन का आरक्षण बदलकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पशु निवारा में बदला गया है। जमीन आवंटन और राशि उपलब्धता के चलते लंबे समय से प्रस्ताव को साकार रूप नहीं दिया जा सका। ऐसे में अब जल्द ही शहर को आवारा पशुओं के सड़कों पर आने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंध गई है। इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर मनपा ने पश्चिम नागपुर के गोरेवाड़ा में दूसरे नंदग्राम की भी योजना बनाई है।

भांडेवाड़ी के वाठोडा़ में 19 हेक्टेयर क्षेत्र में नंदग्राम प्रोजेक्ट को साकार किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत आवारा पशुओं के साथ ही शहर के जानवरों के 1,046 गोठे भी स्थानांतरित किए जाएंगे, ताकि पशु सड़क पर आने से यातायात में परेशानी नहीं हो। नंदग्राम में करीब 3.50 हजार जानवरों के लिए 352 शेड बनाएं जाएंगे। मनपा के सर्वेक्षण के मुताबिक शहर में करीब 1046 पशुपालकों के गोठे हैं। इन जानवरों को नंदग्राम में रखने से शहर की जनता को सुविधा होगी।

जनता और प्रशासन को राहत मिलेगी : राज्य के शहरी क्षेत्र में पशुपालन एवं संवर्धन अधिनियम 1976 के तहत उपराजधानी में पशुपालन पर पाबंदी है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी पशुपालन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब यह प्रोजेक्ट साकार होने से जनता और प्रशासन को राहत मिलेगी। 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2023 तक मनपा के पशुसंवर्धन विभाग में शहर में 2371 आवारा पशुओं पर कार्रवाई कर 18 लाख रुपए का दंड वसूल किया है, लेकिन पशुओं के सड़कों पर आने की समस्या बनी हुई है।

राज्य सरकार ने मनपा के अन्य दो लंबित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। लंबे समय से दोनों प्रस्तावों के लिए निधि आवंटन का इंतजार हो रहा था। इन दोनों प्रोजेक्ट में महल स्थित टाउन हॉल के पुनर्विकास के लिए 125.75 करोड़ और जूनी शुक्रवारी में स्व. बालासाहब ठाकरे आर्ट्स और कल्चर सेंटर के लिए 26.02 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की मंजूरी शामिल है।


Created On :   15 July 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story