नागपुर : बादलों की लुका-छिपी, बूंदाबांदी की संभावना

नागपुर : बादलों की लुका-छिपी, बूंदाबांदी की संभावना
  • नवतपा में बरस रहे बादल
  • अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नवतपा में जबर्दस्त गर्मी होती है, लेकिन इस बार बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। वातावरण में घुली ठंडक के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की कमी आई है। सोमवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

स्थानीय स्तर पर परिवर्तन

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ होने से वहां बारिश हो रही है। बारिश होने से यहां ठंडी हवा आ रही है। हवा में नमी होने के कारण स्थानीय स्तर पर वातावरण में परिवर्तन हो रहा है और बारिश हो रही है। रविवार व सोमवार लगातार दो दिन बारिश होने से मौसम का मिजाज कुल-कुल हो गया है। नागपुर समेत पूरे विदर्भ में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। सोमवार को गरज-चमक व तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बन गया। मंगलवार को भी बादल छाए रहने व जिले में बूंदाबांदी होने की संभावना है। तापमान में कमी बनी रहेगी। गर्मी से राहत बनी रहेगी।

बिजली की मांग सामान्य

इस बार नवतपा में बारिश होने से बिजली की मांग सामान्य बनी हुई है। सोमवार को भी नागपुर समेत महाराष्ट्र में बिजली की मांग 23 हजार मेगावॉट से कम ही रही। बिजली की मांग कम होने से महावितरण राहत महसूस कर रहा है। हालांकि उसका दावा है कि रिकार्ड बिजली आपूर्ति करने में वह सक्षम हैं।

Created On :   30 May 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story