- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 6 लेन मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण की...
6 लेन मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण की दरकार
- गणेश टेकड़ी के पास कई जगह है संकरा मार्ग
- महा मेट्रो को दी है जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणेश टेकड़ी मार्ग पर पुल को ध्वस्त करने का काम भले ही पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी यहां 6 लेन मार्ग बनाने को लेकर असमंज बना हुआ है। 6 लेन मार्ग के लिए 24 मीटर जगह की जरूरत है, लेकिन जयस्तंभ चौक से मानस चौक तक कई जगह मार्ग इतना संकरा है कि इसकी चौड़ाई मात्र 14 से 16 मीटर तक ही है। ऐसे में इस मार्ग को बनने के लिए जमीन अधिग्रहण की दरकार बनी हुई है।
महा मेट्रो को दी है जिम्मेदारी
नागपुर शहर के कई जगह पर सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी महा मेट्रो के कंधों पर दी गई है, जिसमें एक गणेश टेकड़ी का विकास करना है। यहां बने पुल को तोड़कर यहां 6 लेन मार्ग के निर्माण के साथ पार्किंग प्लाजा से लेकर कई सौंदर्यीकरण का काम करना है। इसकी शुरूआत भी मेट्रो ने कर दी है। वर्तमान स्थिति में टेकड़ी पुल को पूरी तरह से ध्वस्त करने में मेट्रो को सफलता मिली है, लेकिन अब मेट्रो के सामने बड़ी चुनौती आई है, क्योंकि पुल ढहने के बाद यह देखने को मिल रहा है कि कई जगह पर सड़कें इतनी संकरी हैं कि यहां बड़ी सड़क का निर्माण नहीं हो सकता है। इसके लिए डिफेंस, एसटी, मनपा आदि की जमीनों का अधिग्रहण करना पड़ेगा। मानस चौक के पास सड़क बहुत ज्यादा संकरी है, ऐसे में यहां सौंदर्यीकरण ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।
मार्ग का निर्माण पूरा होगा
राजीव त्यागी, निदेशक (परीयोजनक), महा मेट्रो के मुताबिक कुछ स्थानों पर सड़क संकरी है। ऐसे में जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत है। यहां 6 लेन मार्ग के निर्माण के साथ पार्किंग प्लाजा और भी कई काम पूरे करने हैं, जिसका नियोजन किया जा रहा है। 6 लेन मार्ग का निर्माण पूरा किया जाएगा।
Created On :   9 Sept 2023 7:52 PM IST