सेवा भावना: नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचे जरूरतमंद

नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचे जरूरतमंद
जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचे जरूरतमंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के खामला चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को नागरिकों की भीड़ लगी रही। जरूरतमंदों ने विविध विषयों को लेकर निवेदन सौंपा। व्यक्तिगत से लेकर सार्वजनिक विषयों पर चर्चा की गई। पेंशन व नौकरी के मामले में राहत प्राप्त लोगों ने गडकरी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं की समस्याओं से संबंधित निवेदन गडकरी ने स्वीकार किए। भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था की ओर से आयोजित नेत्र व कर्ण दोष जांच शिविर से मिल रहे लाभ के बारे में नागरिकों ने गडकरी को अनुभव सुनाए। एक युवक ने दुर्घटना में अांख को चोट आने पर उपचार के संबंध में सहायता मांगी। एक युवती ने शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता का निवेदन किया। सरकारी योजनाओं से संबंधित अड़चनों पर प्रमुखता से चर्चा की गई। रेल, महामार्ग, कृषि, सहकार, पर्यावरण, जलापूर्ति, आॅटोमोबाइल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

Created On :   11 Sept 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story