- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर...
सुविधा: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर नई सुविधा, मुंबई नागपुर वन वे स्पेशल
- मुंबई से भुसावल-नागपुर-सोलापुर और कोल्हापुर तक विशेष शुल्क
- 4 वन-वे टी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्य रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई से भुसावल-नागपुर-सोलापुर और कोल्हापुर तक विशेष शुल्क पर 4 वन-वे टी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
यहां रुकेंगी ट्रेनें
मुंबई-नागपुर सुपरफास्ट विशेष की बात करें तो ट्रेन नंबर 02139 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल 3 अक्टूबर को मध्यरात्रि 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी सफर के दौरान दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉप लेगी। गाड़ी में 18 शयनयान श्रेणी, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कार रहेगा।
ट्रेन नंबर 02141 सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल बुधवार 4 अक्टुबर को मध्यरात्रि 12.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.32 बजे नागपुर पहुंचेगी। सफर के दौरान यह गाड़ी ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा में स्टॉप लेगी।
गाड़ी में एक एसी 2 टीयर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास और 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, जिसमें सामान सह गार्ड के ब्रेक वैन शामिल रहेंगे।
Created On :   2 Oct 2023 4:45 PM IST