नागपुर: सोंटू जैन का ऑनलाइन गेमिंग मामले में हुआ नया खुलासा

सोंटू जैन का ऑनलाइन गेमिंग मामले में हुआ नया खुलासा
  • बैंक प्रबंधक, डॉक्टर सहित 3 गिरफ्तार
  • क्राइम ब्रांच के विशेष दस्ते की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोंदिया केे कुख्यात सट्टा किंग अनंत उर्फ सोंटू जैन के ऑनलाइन गेमिंग मामले में शुक्रवार को एक नया खुलासा हुआ। इस प्रकरण में सोंटू जैन की फरारी के समय उसकी नकदी और सोने को ठिकाने लगाने का काम करने वाले गोंदिया के एक्सिस बैंक के प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल, सोंटू के चिकित्सक दोस्त डॉ. गौरव बग्गा को नागपुर की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सोंटू के करीबी दोस्त बंटी कोठारी को भी देर रात गिरफ्तार किए जाने की खबर है। शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी।

3.5 करोड़ का माल जब्त

आरोपियों से 2 किलो 400 ग्राम सोने के बिस्कुट, 70 लााख रुपए नकदी सहित करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है। इस प्रकरण में सोंटू जैन के रिश्तेदारों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ नागपुर के गिट्टीखदान थाने में महिला एपीआई नेरकर की शिकायत पर धारा 409, 420, 120 (ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों में सोंटू जैन के भाई धीरज उर्फ मोंटू नवरतन जैन, डॉ. गौरव बग्गा की पत्नी गरिमा बग्गा, धीरज जैन की पत्नी श्रद्धा जैन, सोंटू की मां कुसुमदेवी जैन को भी आरोपी बनाया गया है।

कॉल रिकार्डिंग ने खोली पोल

सोंटू जैन नागपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस की रिमांड पर है। सोंटू ने अपना मोबाइल फोन क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया था। उसने मोबाइल फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया था, लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने उस डाटा को फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से रिकवर किया। सोंटू जैन के मोबाइल की डिलीट की गई कॉल रिकॉर्डिंग की रिकवरी से पता चला कि उसके और एक्सिस बैंक के प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल के बीच 8 बार की कॉलिंग में करीब 200 मिनट बातचीत हुई थी। ये कॉल रिकॉर्डिंग सोंटू, गोंदिया के एक्सिस बैंक प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बग्गा के बीच की है। सोंटू जैन परिवार के नाम पर पंजीकृत 4 लॉकर खोलने के लिए 27 जुलाई को एक्सिस बैंक को पुलिस ने नोटिस दिया था। नोटिस मिलने पर खंडेलवाल ने सोंटू से संपर्क किया और इस बारे में जानकारी दी। सोंटू ने खंडेलवाल के साथ मिलकर डॉ. बग्गा को साजिश में शामिल किया। योजना के अनुसार एक्सिस बैंक की शाखा में डॉ. बग्गा के नाम से 3 नए लॉकर खोले गए। जैन परिवार के लॉकरों में से नकदी और सोने को इन नए लॉकरों में ठूंस-ठूंस कर रखा गया। इसके बावजूद खंडेलवाल और डॉ. बग्गा 4.54 करोड़ रुपए का सोना और नकदी निकालने में असमर्थ रहे। पुलिस बाकी रकम 1 अगस्त को जब्त कर चुकी थी।

बैंक प्रबंधक को 4 करोड़ और डॉक्टर को 2 करोड़ देने का वादा : अंकेश ने ही सोंटू को बताया था कि नागपुर पुलिस की ओर से उसके बैंक में खोले गए सोंटू के बैंक खातों को सीज करने के लिए पत्र आया है। यह जानकारी अंकेश द्वारा सोंटू को दिए जाने पर सोंटू ने अंकेश से मदद मांगी। इसके एवज में उसने अंकेश को करीब 4 करोड़ रुपए देने का लालच दिया। सोंटू ने अपने दोस्त डॉक्टर गौरव बग्गा और उसकी पत्नी गरिमा बग्गा के नाम से एक्सिस बैंक में 3 खाते व लॉकर खुलवा दिया। सोंटू जैन के लॉकर की एक चाभी बैंक प्रबंधक अंकेश खंडेलवाल के पास थी। डॉ. बग्गा दंपति का बैंक में तीन नए लॉकर खोलने में अंकेश ने मदद की। बग्गा दंपति को 2 करोड़ रुपए देने का वादा सोंटू ने किया था। बग्गा दंपति को रकम मिल गई। बैंक प्रबंधक को पैसे मिलने वाले थे, उसके पहले ही पुलिस ने उसे धर-दबोचा। बग्गा दंपति ने बैंक प्रबंधक खंडेलवाल के साथ मिलकर सोंटू और उसके रिश्तेदारों के लॉकर से नकदी व सोने के गहने, बिस्कुट निकालकर अपने लॉकर में रखा था। सोंटू ने यह सब कुछ दुबई में फरारी के दौरान किया।

22 जुलाई को छापेमारी में मिला था माल

क्राइम ब्रांच टीम ने सोंटू जैन के घर 22 जुलाई को छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से 17 करोड़ रुपए नकद, 14 किलो सोना व 294 किलो चांदी जब्त की गई थी। नागपुर क्राइम ब्रांच की शुक्रवार की सुबह 8 बजे से देर रात तक कार्रवाई चलती रही।

कार में आए व्यक्ति को दिया था सोना व नकदी

डॉ. बग्गा और खंडेलवाल का कहना है कि सोंटू के लॉकर से बचे हुए बाकी माल को निकाल पर कार में आए एक व्यक्ति को दिया गया था, जिसका नाम सोंटू ने पुलिस को बंटी कोठारी बताया था, जबकि बंटी कोठारी का कहना है कि इस मामले में उसका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने बंटी कोठारी को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने गोंदिया में 6 आैर भंडारा में एक ठिकाने पर छापेमारी की। डॉ. बग्गा दंपति के घर से नकदी 70 लाख और 2 किलो 400 ग्राम सोना सहित करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है।

Created On :   21 Oct 2023 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story