- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं, बसें...
नागपुर: ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं, बसें फुल
- 14 से 20 नवंबर तक टिकटों का टोटा
- नागपुर से जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. त्योहारों के कारण इन दिनों गाड़ियों में आरक्षित सीटें नहीं मिल रही हैं। नवरात्रि के बाद दिवाली अगले महीने मनाई जाएगी, जिसके चलते ट्रेन और बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कई ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है, जबकि निजी बसों का यात्री किराया बढ़ा दिया गया है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 6 से 10 नवंबर तक नागपुर की ओर आने वाली और 13 से 20 नवंबर तक नागपुर से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है।
ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं
दिवाली का त्योहार हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। शहर के अधिकांश युवा शिक्षा, व्यवसाय व नौकरी के लिए दूसरे शहरों में बसे हैं। ऐसे में दिवाली अपने परिवार के साथ मनाने के लिए वह ट्रेन और बसों से नागपुर आते हैं। इसके कारण ट्रेनों के साथ बसों में भी भीड़ बढ़ जाती है। इस बार भी दिवाली के 20 से 25 दिन पहले से नागपुर की ओर आने वाली विदर्भ, सेवाग्राम, दुरंतो एक्सप्रेस में पांव रखने के लिए जगह नहीं है। हालांकि नागपुर से इस दिशा में जाने वाली इन्हीं गाड़ियों में आसानी से टिकट मिल रहे हैं, लेकिन नागपुर में आने वाले यात्री यहां से दिवाली के बाद वापसी करना तय है। साथ ही दिवाली मनाने के बाद घूमने-फिरने के उद्देश्य से जाने वालों के कारण 14 से 20 नवंबर तक नागपुर से उक्त दिशा में जाने वाली गाड़ियों में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है।
लंबी प्रतीक्षा सूची के साथ रिग्रेट की स्थिति
ट्रेन नंबर 12114 पुणे-नागपुर गरीबरथ
ट्रेन नंबर 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12139 आजाद हिंद एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12850 बिलासपुर एक्सप्रेस
बीदर से नागपुर व नागपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
नागपुर. यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए बीदर-नागपुर-बीदर के बीच में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें 22 अक्टूबर रविवार की शाम 6.45 बजे 07023 बीदर-नागपुर ट्रेन प्रस्थान कर नागपुर में सोमवार को सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 24 अक्टूबर मंगलवार को शाम 7.10 बजे नागपुर से 07024 नागपुर-बीदर ट्रेन प्रस्थान कर बुधवार को सुबह 10.15 बजे बीदर पहुंचाएगी। सफर के दौरान यह गाड़ी बीदर, जहीराबाद, मरपल्ली, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, काजीपेठ, पेद्दापल्ली, मंचरियाल, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर में रुकेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02145 एलटीटी-नागपुर 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नागपुर से प्रसथान कर 23 अक्टूबर को रात 11.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वही ट्रेन नंबर 02146 एलटीटी-नागपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को मध्य रात्रि 12.45 बजे रवाना होकर 24 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। गाड़ी नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, नासिक, कल्याण, ठाणे, एलटीटी में ठहराव लेगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
निजी बसों में भी बढ़ाया किराया : इस बार भी निजी बसें दिवाली के लिए तैयार हो गई हैं। लगभग फुल चल रही हैं। बसों का किराया आम दिनों की तुलना में बढ़ा दिया गया है। नागपुर से पुणे के लिए सामान्य दिनों में 1200 से 1500 रुपए लगते हैं, जबकि इन दिनों 1500 से 2500 रुपए तक किराया लिया जा रहा है, जो आगे और भी बढ़ेगा। इसी तरह रायपुर जाने के लिए 2 हजार रुपए से ज्यादा किराया लिया जा रहा है। औरंगाबाद का टिकट भी डेढ़ हजार के करीब काटा जा रहा है। हैदराबाद के लिए यात्रियों को ढाई हजार रुपए तक देने पड़ सकते हैं।
एसटी बसेें भी तैयार
दिवाली पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए एसटी महामंडल ने भी कमर कस ली है। इस बार नागपुर से पुणे के लिए 4 स्लीपर बसें शुरू की गई हैं, जिससे यात्रियों का पुणे का सफर आसान होगा। स्लीपर बसों का किराया 1600 से 2 हजार रुपए तक रहने से यात्रियों को राहत मिलना तय है।
Created On :   23 Oct 2023 5:51 PM IST