बहन की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं - भाई को अदालत ने जेल भेजा

बहन की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं -  भाई को अदालत ने जेल भेजा
  • आरोपी भाई को अदालत ने जेल भेजा
  • बहन की हत्या की
  • हत्या करने का कोई अफसोस नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बहन की हत्या के आरोपी को शनिवार को अदालत ने जेल भेज दिया है। आरोपी भाई ने जख्मी बहन की सेवा से परेशान होकर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि, मैंने बहन को दु:ख-दर्द से मुक्ति दी है, इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। नंदनवन पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

मैंने दु:ख-दर्द से मुक्ति दी

आरोपी सूरज लक्ष्मणराव रक्षक (45), पडोले नगर निवासी है। वह मजदूरी करता है। शराब का आदी होने से पत्नी उसे छोड़कर बच्चों सहित मायके चली गई है। 27 जुलाई की रात में सूरज ने लात-घूंसों से पिटाई कर बहन खुशी किरन चौधरी (38) की हत्या कर दी थी। खुशी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। करीब छह-सात साल पहले खुशी को पति ने मायके में लाकर छोड़ दिया था। जब तक खुशी की मां जीवित थी, तब तक उसकी देखभाल ठीक से हो रही थी। कोरोना काल में मां का देहांत होने के बाद उसे निजी महिलागृह में रखा गया था। हालत में सुधार होने पर उसे वापस घर लाया गया था। हत्या के एक माह पहले खुशी ने नागपुर और गोंदिया के बीच ट्रेन से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसमें उसके एक पैर की हड्डी टूट गई थी, तब से वह बिस्तर पर थी। घर में कोई नहीं होने से सूरज को खुशी की सेवा करनी पड़ रही थी। इससे परेशान होकर सूरज ने पीट-पीट कर खुशी को मौत के घाट उतार दिया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि, मैंने बहन को दु:ख-दर्द से मुक्ति दी है, इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है।

Created On :   30 July 2023 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story