नागपुर: जिचकार को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

जिचकार को नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
  • कांग्रेस की विभागीय बैठक में हंगामा का मामला
  • पृथ्वीराज चव्हाण ने जिचकार से 7 दिन में जवाब मांगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कांग्रेस की विभागीय बैठक में हंगामा मामले में प्रदेश सचिव नरेंद्र जिचकार को नोटिस दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन पालन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने जिचकार से 7 दिन में जवाब मांगा है। महाकालकर सभागृह नागपुर में कांग्रेस की पूर्व विदर्भ विभागीय बैठक में हंगामा हुआ था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटाेले सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे व प्रदेश सचिव नरेंद्र जिचकार के समर्थक कार्यकर्ता भिड़े थे। शहर कांग्रेस की बैठक समाप्त होने के समय जिचकार ने ठाकरे से माइक छीनने का प्रयास किया था। तब धक्का-मुक्की में जिचकार के कमीज की बटन टूटी थी। काफी समय तक सभागृह में हंगामा रहा। इस मामले को लेकर ठाकरे समर्थकों ने पृथ्वीराज चव्हाण को फोन पर शिकायत की थी। शहर कांग्रेस की अनुशासन पालन समिति ने जिचकार को संगठन से बाहर करने का प्रस्ताव प्रदेश समिति को भेजा था। उधर, जिचकार ने इस मामले की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से की। जिचकार ने कहा है कि वे बैठक में उस प्रस्ताव का विषय याद दिलाना चाह रहे थे, जिसमें एक व्यक्ति एक पद का निर्णय लिया गया है। ठाकरे व जिचकार के बीच काफी समय से राजनीतिक स्पर्धा चल रही है। इससे पहले भी दोनों नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आया है।

जवाब दूंगा

नरेंद्र जिचकार, सचिव कांग्रेस महाराष्ट्र के मुताबिक नोटिस का जवाब दूंगा। मैंने अनुशासन का उल्लंघन नहीं किया। उदयपुर अधिवेशन में पार्टी ने एक व्यक्ति एक पद का निर्णय लिया। शिर्डी की बैठक में शहर व जिला अध्यक्ष इस्तीफा पत्र सौंप चुके हैं। विभागीय बैठक में उदयपुर प्रस्ताव पर चर्चा का विषय एजेंडा में शामिल था, लेकिन उस विषय पर चर्चा नहीं हुई। मैंने उसी ओर ध्यान दिलाने का प्रयास किया। लेकिन मेरे साथ गुंडा तत्वों ने धक्का-मुक्की की। मैं पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करा चुका हूं। नोटिस मिलने को लेकर दु:खी हूं।


Created On :   18 Oct 2023 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story