- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब दहनघाटों पर लगेंगे प्रदूषण रोधक...
अब दहनघाटों पर लगेंगे प्रदूषण रोधक यंत्र
- चिता जलने पर नहीं फैलेगा धुआं
- दहनघाटों पर लगेंगे प्रदूषण रोधक यंत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका ने शहर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। श्मशानघाटों में चिता जलाने पर धुआं परिसर में नहीं फैलेगा। प्रदूषण रोधक यंत्र लगाकर प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा। पहले चरण में मोक्षधाम, गंगाबाई घाट और मानेवाड़ा घाट पर प्रदूषण शोषण यंत्र लगाए जाएंगे। नेशलन क्लीन एयर मिशन अंतर्गत नागपुर शहर को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी मनपा ने अपने कंधों पर ली है।
सर्वाधिक प्रदूषित शहराें में नागपुर : देश के सर्वाधिक 102 प्रदूषित शहरों में नागपुर का समावेश है। प्रदूषित श्रेणी में शामिल शहरों की मनपा से हवा की गुणवत्ता सुधारने केंद्र सरकार ने कृषि प्रारूप मंगवाए थे। सालभर पहले कृषि प्रारूप पेश करने के बाद नागपुर शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग से 33 करोड़ निधि आंवटित की गई। प्राप्त निधि का उपयोग सिर्फ प्रदूषण नियंत्रण के लिए करने की शर्त डाली गई। प्रदूषण नियंत्रण मंडल पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी तय की गई।
प्रदूषित घटकों का शोषण चिता को आग लगाने पर उठने वाले धुएं में विविध प्रकार के प्रदूषित घटक हवा में मिलते हैं। उससे आसपास की बस्तियों में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। दहनघाटों पर लगाए जाने वाले रिएक्टिंग स्क्रबर प्रदूषण राेधक यंत्र विविध प्रदूषित घटकों का शोषण करेगा। उसका द्रव्य में रुपांतरण कर घनकचरे में परिवर्तित करने के बाद ठिकाने लगाया जाएगा। हवा में प्रदूषित घटक फैलने से बचने पर दहनघाट परिसर में होने वाले प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
जल्द निकलेंगे टेंडर
उज्ज्व लांजेवार, कार्यकारी अभियंता, मनपा यांत्रिकी विभाग के मुताबिक केंद्र सरकार ने दहनघाटों को प्रदूषण मुक्त करने 15वें वित्त आयोग से प्रदूषण रोधक यंत्र लगाने निधि मंजूर की है। निधि प्राप्त हो चुकी है। मानेवाड़ा गंगाबाई और मोक्षधाम घाट पर प्रदूषण रोधक यंत्र लगाने जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे।
Created On :   14 July 2023 7:12 PM IST