नागपुर: विध्नहर्ता के मार्ग में विघ्न- चितारओली-बडकस चौक पर गड्‌ढों से स्वागत

विध्नहर्ता के मार्ग में विघ्न- चितारओली-बडकस चौक पर गड्‌ढों से स्वागत
  • चितारओली-बडकस चौक
  • गड्‌ढों से स्वागत
  • विध्नहर्ता के मार्ग में विघ्न

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चितारओली चौक से बड़कस चौक के बीच निर्माणाधीन सीमेंट सड़क परेशानी का सबब बन सकती है। सड़क निर्माण कार्य की वजह से मार्ग के दोनों ओर निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री, लोहे की सरिया, पाइप आदि बिखरे हुए हैं। साथ ही गहरे गड्‌ढे भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। चितारओली परिसर में बड़ी संख्या में श्रीगणेश की प्रतिमाओं को तैयार करने वाले मूर्तिकारों के कारखाने हैं जहां से शहर भर में गणेश प्रतिमाएं ले जाई जाती हैं। गणेशोत्सव के मद्देनजर आगामी कुछ दिनों तक इस परिसर में लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। भीड़ में शामिल लोग निर्माण सामग्री व गहरे गड्‌ढों की चपेट में आकर गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इसकी जानकारी होने के बावजूद शहर प्रशासन द्वारा परिसर में सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं, जो स्थानीय नागरिकों के लिए चिंता का विषय है।

Created On :   18 Sep 2023 1:58 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story