- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुराने मिले नहीं, नए का दिखा रहे...
पुराने मिले नहीं, नए का दिखा रहे सपना, ठेकेदारों की नए कामों में रुचि नहीं

- पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता मुंबई जाकर लौटे
- बड़े ठेकेदार उठा सकते हैं लाभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर. 7 दिसंबर से शीतसत्र शुरू होने की खबर से ही लोक कर्म विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि ठेकेदारों ने नए काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है, क्योंकि पुराना बकाया नहीं मिलने से छोटे ठेकेदार पीडबल्यूडी को प्रतिसाद नहीं दे रहे। इस बीच मुख्य अभियंता डी. नंदनवार ने मुंबई जाकर विभाग के सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की आैर खाली हाथ नागपुर लौट आए। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बंगले व व्यवस्था को लेकर अधिकारी कुछ ज्यादा ही फिक्रमंद दिखाई दे रहे हैं।
मंत्रियों की फरमाइश
गत वर्ष ठेकेदारों ने बिले रेट में काम लिया आैर अभी तक काम का पैसा नहीं मिला है। छोटे ठेकेदारों पर बैंक का ब्याज बढ़ रहा है। इस कारण छोेटे ठेकेदार फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इधर 7 दिसंबर से आहूत शीत सत्र को देखते हुए अभियंता काम की रूपरेखा बनाने में लग गए हैं। कौन-सा काम पहले किया जाए आैर किस पर कितना खर्च होगा, इसका बजट तैयार किया जा रहा है। इधर मंत्रियों की फरमाइश से काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। मंत्री की आने वाली फरमाइश को लेकर अभियंताआें की चिंता बढ़ गई है। ठेकेदार अब अभियंताआें को भाव देने के मूड में नहीं है। पिछले वर्ष ठेकेदारों ने अभियंताआें के कहने पर अतिरिक्त काम किया आैर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
बड़े ठेकेदार उठा सकते हैं लाभ : छोटे ठेकेदार एक सीमा से ज्यादा समय तक बिल के लिए रुक नहीं सकते, वहीं बड़े ठेकेदार इसका लाभ उठा सकते हैं। बड़े ठेकेदार माैके का फायदा उठाकर यहां हाथ आजमा सकते हैं। ऐसे में ठेकेदारों के बीच शीत युद्ध होने की संभावना बन रही है।
एक ठेकेदार ने तो क्रिकेट पिच बना दी : गत वर्ष दक्षिण नागपुर के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। मुंबई से आने वाले सचिव स्तर के अधिकारी मैदान पर आने वाले थे। अभियंता के कहने पर ठेकेदार ने क्रिकेट पिच, नेट के अलावा अन्य काम भी कर दिया। यह काम शेड्यूल में नहीं था। अभियंता के कहने पर ठेकेदार ने यह अतिरिक्त काम किया, लेकिन उसे अब तक उसका पुराना बिल ही पूरा नहीं मिल सका है।
दीपावली में बिल मिलने का दावा
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दीपावली में बिल का भुगतान होने का दावा कर रहे हैं। सरकार तक सारी बात पहुंचाने व दीपावली में बिल जारी होने के संकेत मिलने का भरोसा ठेकेदारों को दिया जा रहा है।
Created On :   6 Aug 2023 7:03 PM IST