- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक तारीख, एक घंटा, एक साथ - शहर में...
स्वच्छता अभियान: एक तारीख, एक घंटा, एक साथ - शहर में 73 स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश
- 73 स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश
- स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने योगदान दिया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांधी जयंती के एक दिन पहले रेलवे ने स्वच्छता बनाये रखने के लिए एक घंटे का श्रमदान किया। इसमें दोनों मंडल के डीआरएम के नेतृत्व में अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने सफाई की साथ ही खुद डीआरएम ने भी हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई कर श्रमदान किया।
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने योगदान दिया
भारतीय रेलवे द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर, 2023 को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेवक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में कम से कम एक घंटे का श्रमदान किया गया। इस कड़ी में इतवारी स्टेशन सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर कुल 125 लोकेशनों पर एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीआरएम श्रीमती नमिता त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में रविवार की सुबह 10 से 11 बजे तक इतवारी रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम एस चंद्रिकापुरे व अन्य विभागीय अधिकारीगण, रेलवे समिति के प्रतिनिधियों, स्काउट-गाइड टीम, गैरसरकारी संस्थाओं, जनसमुदायों, सफाई कर्मियों, रेल कर्मियों आदि ने एक जुट होकर श्रमदान कर रेल परिसर व रेलवे स्टेशन की सफाई की और स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
मंडल रेल प्रबंधक नागपुर ने स्वच्छता ही सेवा - पखवाड़ा - सामुदायिक दिवस के चलते रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर श्रमदान का नेतृत्व किया। इस देशव्यापी स्वच्छता अभियान में डीआरएम तुषार कांत पाण्डेय ने स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया और नागपुर के विधान सभा सदस्य (एमएलए) मोहन मते, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक पी.एस. खैरकर और नागपुर रेलवे के नागपुर मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ श्रमदान में भाग लिया। पाण्डेय ने स्टेशन के पश्चिम साइड पार्किंग क्षेत्र, प्लेटफार्मों और अन्य सर्कुलेटिंग एरिया में व्यक्तिगत रूप से सफाई कार्य करके उदाहरण पेश किया। आशुतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, एस. के. वर्मा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, जेडआरयूसीसी सदस्य, डीआरयूसीसी सदस्य, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य, स्काउट गाइड के सदस्य भी इस अभियान में शामिल हुए और मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्रमदान किया। नागपुर मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें वर्धा, आमला, बैतूल, चंद्रपुर, बल्लारशाह, काटोल और नरखेर जैसे विभिन्न स्टेशन शामिल थे। सांसद दुर्गादास उइके बैतूल स्टेशन पर एवं सांसद रामदास तड़स ने वर्धा स्टेशन पर इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और श्रमदान किया।
स्वच्छ भारत अभियान जरूर सफल होगा
नमिता त्रिपाठी ने इस अभियान में शामिल सभी का आभार माना और कहा कि आप सभी के सहयोग और निरंतर सफाई से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान जरूर सफल होगा। इस अभियान के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास के साथ स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक हरित और अधिक पर्यावरण-अनुकूल रेलवे प्रणाली को बढ़ावा देना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 की थीम 'कचरा मुक्त भारत' बनाना है।
विमानतल परिसर : स्वच्छता ही सेवा "एक तारीख एक घंटा" विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रविवार 1 अक्टूबर को एएसजी के 60 कर्मचारियों, स्थानीय नागरिक, विद्याथियों सहित तकरीबन 100 लोगों ने विमानतल परिसर की सफाई के लिए श्रमदान किया। एएसजी नागपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विमानतल के पास स्थित फ्लाइंग क्लब परिसर की सफाई की स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सुरेंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में अभियान में भाग लिया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए एएसजी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। सीआईएसएफ नागपुर हवाई अड्डे के यूनिट प्रमुख सहायक कमांडेंट लक्ष्मीकांत शिंदे व सीआइएसएफ के पीएसआई गगन मन्हास ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीआइएसएफ के जवानों का नेतृत्व किया।
स्वच्छता से ही विकास को
गति : डाॅ. चौधरी : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक, केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर, द्वारा रविवार को गांधी सागर तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नागपुर विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी, प्र-कुलगुरू डॉ. संजय दुधे, कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रायल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सौरभ खेकडे, महापालिका सहायक आयुक्त महेश धामेचा, राष्ट्रीय सेवा योजना संचालक डॉ. सोपानदेव पिसे, लॉयन्स क्लब के नितीन वर्मा उपस्थित थे। सभी ने गांधी सागर उद्यान और तलाब परिसर की सफाई करके श्रमदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विद्यापीठ परिसर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इनमें मुख्य रूप से गांधी सागर तलाब, फ्रीडम पार्क, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन, जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन, मानव विज्ञान विभाग, महाराज बाग क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक परिसर, दीक्षाभूमि परिसर शामिल हैं। कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी ने कहा कि, हर कोई स्वच्छता का महत्व समझे, इसके लिए यह अभियान चलाया गया है। स्वच्छता से ही विकास को गति मिलेगी। जब तक हम स्वयं सफाई नहीं करेंगे तब तक हमें स्वच्छता का महत्त्व समझ में नहीं आएगा।
नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया श्रमदान केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में महानगरपालिका की ओर से रविवार की सुबह एक घंटा स्वच्छता श्रमदान किया गया। महानगरपालिका की ओर से शहर में 73 स्थानों पर विविध स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकाें के सहयोग से ऐतिहासिक स्थल, इमारत समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान किया गया।
देशभर में क्रियान्वित किया जा रहा : मनपा के लक्ष्मीनगर जोन कार्यालय के माध्यम से दीक्षाभूमि परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता के लिए एक घंटा अभियान को क्रियान्वित किया जा रहा है। ऐसे में शहर की हेरिटेज इमारतें, स्मारक धार्मिक स्थलों और विविध उद्यानों के साथ निवासी इलाकों में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ स्थानीय नागरिक सहभागी हुए।
शहर सुंदरता की ओर अग्रसर : स्वच्छता अभियान से जल्द ही शहर संुदरता की ओर अग्रसर होने में सहायता होगी। महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने शहर भर में स्वच्छता श्रमदान में नागरिकांे के सहकार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अतिरिक्त आयुक्त सुनील लहाने, मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, ग्रीन विजिल फाउंडेशन के संस्थापक कौस्तुभ चटर्जी, सुरभि जायस्वाल, दत्ता मेघे महाविद्यालय, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय, रामदेवबाबा अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पीआरएसआइ सोसायटी, जेडी स्पोर्ट्स फाउंडेशन समेत एनसीसी के विद्यार्थी सहभागी हुए।
आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी जुड़े : मनपा ने शहर के कस्तूरचंद पार्क, प्रधान डाक कार्यालय (जीपीओ), सती काशीबाई भोसले राजघाट, गांधीसागर तालाब, भारतमाता उद्यान, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान, सोनेगांव तालाब, सक्करदरा चौक, तिरंगा चौक, एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, वैशाली नगर, मनपा मुख्यालय समेत 73 स्थानों पर 150 स्वयंसेवी संस्था और 20 हजार नागरिकों के सहयोग से श्रमदान किया गया। इस दौरान विधायक कृष्णा खोपडे, मोहन मते, विकास कुंभारे, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी समेत पूर्व नगरसेवक उपस्थित थे।
महापुरूषों की वेशभूषा में विद्यार्थी : शहर में विविध स्थानों पर श्रमदान के दौरान मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत अन्य महापुरूषों की वेशभूषा धारण कर श्रमदान किया। इस दौरान मनपा की स्कूलों समेत रातुम नागपुर विद्यापीठ के अनेक महाविद्यालयांे के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी से जुड़े 350 विद्यार्थी भी स्वच्छता श्रमदान में सहयोग करते नजर आएं।
मिसाल ले-आउट जरीपटका में स्वच्छ भारत अभियान
पुलिस अस्पताल के प्रमुख डा. संदीप शिंदे के मार्गदर्शन में जरीपटका स्थित मिसाल ले आउट की कुछ बस्तियों की सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम बाबूजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बाबूजी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. संदीप शिंदे, शशि उइके, पाटील, विनोद वासवानी, चंद्रकांत भागचंदानी, संजय गाजवानी, प्रशांत जग्यासी, चंपा लोकचंद तांबे, स्मिता राजेश भुजाडे, मीना राजेश तोड़े, ज्योति अजय गवांडे, राजेश हीरालाल तोड़े श्रेयश रंगारी, अभिजीत हाडके, बादल राऊत आदि सहित अन्य नागरिक शामिल हुए।
प्रत्येक नागरिक को जोड़ने की अपील
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर सीआरपीएफ के जवानों ने लोकमान्य मेट्रो स्टेशन से यशवंत चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग व अंबाझरी पार्क तक की सड़क व उसके आस-पास के इलाके की सफाई की। स्वच्छता अभियान के तहत पी. आर जम्भोलकर उपमहानिरीक्षक ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ नागपुर, कमाण्डेंट जी. डी. पंढरीनाथ व अन्य सभी अधिकारियों की सहयोगात्मक अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सीआरपीएफ के अधिकारी, उनके अधीनस्थ अधिकारी, जवानों के साथ उनके परिजन व आम नागरिकों ने सामूहिक स्तर पर श्रम का योगदान दिया।
Created On :   2 Oct 2023 6:34 PM IST