स्टेशन पर ही मिलेंगी यात्रियों को एप बेस टैक्सियां

स्टेशन पर ही मिलेंगी यात्रियों को एप बेस टैक्सियां
  • दोपहिया की पार्किंग समस्या का समाधान
  • यात्रियों को मिलेंगी एप बेस टैक्सियां
  • स्टेशन पर सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एप बेस टैक्सियों के चालक स्टेशन पर आने से डरते हैं। इसका मुख्य कारण ऑटो चालकों की दादागीरी है। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे ने कई बार प्रयास करने के बाद भी एप बेस टैक्सियां स्टेशन परिसर में नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में अब रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर में ही टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 21 दिन बाद टेंडर प्रक्रिया होगी। इसमें किसी एक व्यक्ति को टैक्सियों की जिम्मेदारी दी जाएगी। उसके बाद स्टेशन पर 10 टैक्सियों का स्टैंड रहेगा, जिससे यात्रियों को टैक्सी के लिए स्टेशन से दूर चलकर नहीं जाना पड़ेगा।

स्टेशन से दूर जाना पड़ता है : इन दिनों शहर में एप बेस टैक्सी को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसका मुख्य कारण इसके माध्यम से यात्री आसानी से फासला तय करते हैं, लेकिन स्टेशन परिसर में आकर टैक्सी चालक यात्री नहीं ले सकते हैं क्योंकि ऑटो चालक इनका विरोध करते हैं। कई बार यहां इस मामले को लेकर विवाद भी हुआ है। हालांकि इसमें जीआरपी भी कुछ खास मदद नहीं कर सकती है। टैक्सी चालक बाहर से यात्री लेकर स्टेशन परिसर में आते हैं, लेकिन परिसर से सवारी लेकर नहीं जाने दिया जाता है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशन से टैक्सी बुक करने पर स्टेशन से दूर चलकर जाना पड़ता है। भारी-भरकम लगेज लेकर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।

दिन-रात मिलेगी सुविधा रेल प्रशासन ने यात्रियों के हित में यहां एक नई ड्राप एंड गो की लाइन भी तैयार की है, लेकिन यहां भी टैक्सी चालक नहीं आते हैं। ऐसे में अब रेलवे ने एक नई व्यवस्था की है। हाल ही में मंडल रेल प्रबंधक से इसके लिए अनुमति ली है, जिसमें पहले की तरह अब स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड बनने वाला है। इसमें एक ठेकेदार के माध्यम से टैक्सियां खड़ी रहेंगी। उसके बाद यहां आने वाले यात्रियों को आसानी से टैक्सी उपलब्ध होगी। रात में भी एप बेस टैक्सियों की यहां सुविधा जारी रहेगी।

दोपहिया की पार्किंग समस्या का समाधान : अब तक नागपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी द्वार पर दोपहिया की पार्किंग को लेकर भारी समस्या थी। चार पहिया वाहनों की पार्किंग व जीआरपी के सामने रेलवे पुलिस के वाहनों की पार्किंग रहने से यात्रियों को गाड़ी पार्क करने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शनिवार से जीआरपी के सामने लगने वाली रेलवे पुलिस की गाड़ियों को रामझूला के नीचे पार्किंग करने के आदेश दिए गए हैं, वही अब यहां यात्रियों की गाड़ियों को पार्क किया जाएगा, जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। फोर ह्वीलर पार्किंग की जगह को थोड़ा कम किया जाएगा।

जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया

आशुतोष श्रीवास्तव, सिनियर डीसीएम, मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मुताबिक स्टेशन पर एप बेस टैक्सी की परेशानियों को देख हाल ही में निर्णय लिया है। इसके लिए स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें एक बार में 10 टैक्सियां खड़ी रहेंगी। 21 दिनों बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


Created On :   23 July 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story