- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिशा उपक्रम की राह नहीं आसान,...
नागपुर मनपा: दिशा उपक्रम की राह नहीं आसान, स्थायी समिति में हाथ लगी निराशा
- स्थायी समिति
- हाथ लगी निराशा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. डायट को स्थायी समिति में दिशा उपक्रम का रास्ता साफ होनी की आशा थी। बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं होने से निराशा हाथ लगी। गत माह स्थायी समिति में दिशा उपक्रम संपूर्ण स्कूलों में चलाने को विरोध हुआ था। सदस्यों को विरोध करने पर जिले की एक स्कूल में प्रयोग करने की सशर्त अनुमति दी गई। जिस स्कूल में यह उपक्रम चलाने की अनुमति दी गई, उसका स्थायी समिति द्वारा मूल्यांकन कर सकारात्मक परिणाम सामने आने पर अन्य स्कूलों में दिशा उपक्रम चलाने की अनुमति देने का तय हुअा। स्थायी समिति के निर्णय चुनौती देकर शिक्षण समिति ने हर तहसील के 15 स्कूलों में उपक्रम चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। दो समितियों के पुरस्पर विरोधी निर्णय को लेकर बवाल हो गया। जानकारों की राय है कि स्थायी समिति की बिना अनुमति उपक्रम चलाना संभव नहीं है। सितंबर की स्थायी समिति में क्या निर्णय लिया जाएगा, इसे लेकर उत्सुकता बनी थी। स्थायी समिति की बैठक में इस विषय पर कोई भी चर्चा नहीं होने से दिशा उपक्रम की राह आसान नहीं रही।
शिक्षक दिवस से होनी थी शुरुआत
गत माह शिक्षण समिति ने हर तहसील के 15 स्कूलों में दिशा उपक्रम को अनुमति दी थी। प्रशासन की ओर से शिक्षक दिवस 5 सितंबर को नए सिरे से उपक्रम की शुरूआत करने का तय हुआ। प्रशासन की ओर से तैयारी भी शुरू हो गई। प्रस्ताव अध्यक्ष की मंजूरी के लिए भेजने पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। स्थायी समिति की अनुमति नहीं मिलने से दिशा उपक्रम मजधार में लटक गया।
स्थायी की अगली बैठक पर नजर
शिक्षण समिति का प्रस्ताव मंजूरी के लिए अध्यक्ष के पास भेजने पर अगली स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लेने का दम भरते हुए वापस लौटा दिया। सितंबर माह में स्थायी समिति की बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई। उपाध्यक्ष कुंदा राऊत बैठक में उपस्थित नहीं हो पाने की वजह से इस विषय को टाल दिए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी। अब अगले माह होनेवाली स्थायी समिति की बैठक पर डाइट की नजर टिकी हुई है।
Created On :   24 Sept 2023 7:11 PM IST