- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पवनसुत ट्रैवल्स एजेंसी की वेबसाइट...
हंगामा: पवनसुत ट्रैवल्स एजेंसी की वेबसाइट हैक
- एजेंसी की वेबसाइट हैक
- पवनसुत ट्रैवल्स एजेंसी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. साइबर अपराधी ने पवनसुत ट्रैवल्स एजेंसी की लॉगिन आईडी व पासवर्ड हैक कर कुछ यात्रियों की टिकटें रद्द कर डालीं। एजेंसी को लाखों रुपए की चपत लगी है। हंगामा होने पर मामला साइबर थाने पहुंचा। रामदाससपेठ लैंड्रापार्क निवासी अनिरूद्ध लक्ष्मीनारायण शर्मा (33) के निवास स्थान के पांचवें माले पर पवनसुत ट्रैवल्स प्राइवेट एजेंसी का दफ्तर है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर पैकेज के अलावा एयर टिकटें भी बुक कराई जाती हैं। 7 अगस्त की दोपहर 2 बजे लेकर 8 तारीख के तड़के 5 बजे तक किसी साइबर अपराधी ने पवनसुत ट्रैवल्स एजेंसी का इंडिगो एयर लाइन्स का लाॅगिन आईडी व पासवर्ड हैक किया और एजेंसी के जरिए देश-विदेश की यात्रा करने वाले करीब 11 यात्रियों की टिकटें रद्द कर डाले और पैसा खुद के खाते में जमा कर लिया। अचानक टिकट रद्द होने से यात्रियों ने एजेंसी के दफ्तर में हंगामा किया। उनका कहना था कि बगैर सूचना उनकी टिकट कैसे रद्द की गई, जबकि एजेंसी का कहना था कि उन्होंने कोई टिकट रद्द नहीं किया है। जब यात्री अपने पैसे वापस मांगने लगे, तो हंगामे से विवाद हो गया। मामला थाने पहुंचा। घटित प्रकरण में 5 लाख 4 हजार 996 रुपए पर आरोपी ने हाथ साफ किया है। प्रारंभिक जांच-पड़ताल के दौरान यह काम साइबर अपराधी का लगा, जिससे मामले को साइबर थाने में भेजा गया। शुक्रवार को प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला है।
Created On :   17 Sept 2023 5:49 PM IST