- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पथरीली सड़क और गड्ढों के कारण गिर...
पथरीली सड़क और गड्ढों के कारण गिर रहे लोग
- लवे क्रॉसिंग रोड का काम पिछले 8 महीने से शुरू
- नागरिकों को लंबा फेरा लगाकर आना-जाना पड़ रहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनीष नगर रेलवे क्रॉसिंग रोड का काम पिछले 8 महीने से शुरू है, जिससे नागरिकों को लंबा फेरा लगाकर आना-जाना पड़ रहा है। हालांकि कुछ लोग पंचदीप नगर मेहर कॉलोनी रेलवे की पुरानी पुलिया के नीचे से आवागमन करते हैं। यह मार्ग पथरीली और गड्ढों से भरा होने के कारण नागरिक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। रात के समय स्ट्रीट लाइट बंद रहने से असामाजिक तत्व अवैध गतिविधियां करते दिखाई देते हैं।
24 घंटे बहता है गटर का पानी : पुलिया पुरानी होने से जर्जर हो चुकी है। नीचे सड़क की हालत भी खस्ताहाल है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों के वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं, जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। यहां 24 घंटे गटर का पानी बहता रहता है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
3 किमी का लंबा फेरा
नितीन लांजेवार, स्थानीय नागरिक के मुताबिक पिछले 35 वर्ष से यहां रह रहे हैं, अभी तक छोटी पुलिया से लोग आना-जाना करते हैं, लेकिन अब रेलवे क्रॉसिंग का कार्य शुरू होने से यहां से आवाजाही बढ़ गई है। लोगों को यहां से आना-जाना आसान लगता है, नहीं तो 3 किमी लंबा फेरा लगाकर जाना पड़ता है। बच्चों की स्कूल बस भी घर से काफी दूर आती है। ऐसे में बच्चों को भी पैदल लाने-छोड़ने जाना पड़ता है।
मार्ग से यातायात वर्जित
आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मध्य रेलवे के मुताबिक जिस पुलिया की बात आप कर रहे हैं, उस मार्ग से गाड़ियों को गुजरना मना है। वॉटर-वे ब्रिज होने से वहां ह्वीकल पास की अनुमति नहीं है। उस वजह से वहां मेंटिनेंस करने की जरूरत नहीं है।
रेल अधिकारी ध्यान नहीं देते
अविनाश ठाकरे, पूर्व नगरसेवक, भाजपा के कारण इस रास्ते के काम के लिए हमने बहुत प्रयास किए हैं। हर बार लेबर भेजे, लेकिन रेलवे के अधीन जमीन होने से रेल अधिकारी, मजदूरों को पुलिया की सड़क का काम नहीं करने देते। रही बात स्ट्रीट लाइट की, तो वो एरिया हमारे अंडर नहीं है।
Created On :   9 July 2023 6:20 PM IST