- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 40 बसों का परमिट रद्द करना था,...
40 बसों का परमिट रद्द करना था, चालान काटकर छोड़ दिया

- दंड भी नहीं भर रहे बस धारक
- 40 बसों के चालान काटे
- परमिट रद्द करना था, चालान काट छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गणेशपेठ एसटी बस स्टैंड परिसर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए एसटी बस स्टैंड से 200 मीटर के दायरे में ट्रैवल्स बसों को खड़ा न करने की हिदायत दी गई थी। इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा ट्रैवल्स बसों का परमिट रद्द करने की चेतावनी भी दी गई। यह चेतावनी खोखली साबित हुई है। पिछले कई दिनों से बस चालकों द्वारा नियम को धता बताते हुए न सिर्फ एसटी स्टैंड परिसर में बसें खड़ी की जा रही, बल्कि इन बस के परिवाहकों (कंडक्टर) द्वारा सड़क पर बस के सामने खड़े हो चिल्ला-चिल्लाकर यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास भी किया जा रहा। सड़क पर ट्रैवल्स बस खड़ी कर ट्रैफिक जाम करने वाले 40 बस चालक आरटीओ अधिकारियों के हत्थे भी चढ़े हैं।
दंड भी नहीं भर रहे बस धारक
आरटीओ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जून से 30 जून के दरम्यान प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा एसटी स्टैंड परिसर के 200 मीटर के दायरे में बस खड़ी करनेवाले 40 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के तहत चालान काटे गए हैं। यह चालान भी महज 500 रुपए का है। चौंकानेवाली बात यह है कि इनमें से 7-8 लोगाें ने ही अब तक
दंड भरा है, जबकि तकरीबन 32 लोगों ने पल्ला झाड़ लिया। अधिकारी दावा तो कर रहे कि हर हाल में दंड वसूली की जाएगी, लेकिन इन बसों का परमिट रद्द करने की चेतावनी व इरादे मात्र दिखावा बनकर रह गए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन बसों का परमिट रद्द करने की बजाय आरटीओ अधिकारियों ने अनधिकृत पार्किंग विरोधी कार्रवाई की। इन बस चालकों का चालान काटकर बस चालकों को एसटी स्टैंड परिसर के आसपास बने रहने के लिए एक तरह से क्लीन चिट दे दी गई है।
हमने 40 बसों के चालान काटे
मंजुशा भोसले, मोटर वाहन निरीक्षक के मुताबक एसटी स्टैंड परिसर में अवैध पार्किंग करने पर प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा तकरीबन 20 बसों के चालान काटे गए हैं। इन बसों का परमिट रद्द नहीं किया गया। इनमें से 7-8 बस धारकों ने चालान के तहत दंड चुकाया है। शेष से दंड वसूली बाकी है।
Created On :   4 July 2023 7:03 PM IST