- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रशासकीय भवनों में रेनोवेशन के नाम...
फिजूलखर्ची: प्रशासकीय भवनों में रेनोवेशन के नाम पर होगी फिजूलखर्ची
- पीडब्ल्यूडी ने इससे पूर्व कभी नहीं किया इतना खर्च
- करोड़ों का काम लेने ठेकेदारों की भागदौड़ शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर । लोक कर्म विभाग के प्रस्तावित खर्च को देखकर ऐसा नहीं लगता कि, सरकार के पास पैसे की कोई कमी है। इस बार खर्च के पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। काम भले ही अभी शुरू नहीं हुआ, लेकिन राज भवन, रवि नगर शासकीय कॉलनी व अन्य कामों पर बंपर खर्च की योजना है।
राज भवन के कामों पर 5 करोड़ से अधिक अनुमानित : राज भवन की साज सज्जा व दुरुस्ती का काम साल भर चलता रहता है, लेकिन शीत सत्र के पहले इसे जबरदस्त चमकाया जाता है। सूत्रों के अनुसार इस बार राज भवन के रेनोवेशन के कामों पर 5 करोड़ से अधिक खर्च करने की योजना है। अनुमानित खर्च का दायरा जिस तेजी से बढ़ा है, वह सभी को हैरान कर रहा है। इसी तरह रवि नगर शासकीय कालोनी में जो क्वार्टर व मकान खाली हैैं, उनके रेनोवेशन पर भी 5 करोड़ से ज्यादा खर्च करने की योजना है। यह खर्च पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इस बंपर खर्च का गणित आसानी से समझ में नहीं आ रहा। पीडब्ल्यूडी के दूध डेयरी सब डिवीजन के तहत जो कमरे हैं, उनके रेनोवेशन पर भी 2 करोड़ से अधिक का खर्च अनुमानित है। यहां करीब दो दर्जन कमरों का रेनोवेशन होगा।
ठेकेदार हुए सक्रिय : करोड़ों के ठेके लेने के लिए ठेकेदार भी सक्रिय हो गए हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से टेंडर में किसी का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। बाहरी ठेकेदार की यहां दाल न गले, इस रणनीति पर भी चर्चा शुरू हो गई है। गत वर्ष के क्रॉकरी टेंडर को लेकर पीडब्ल्यूडी की साख पर असर हुआ है।
Created On :   10 Oct 2023 1:37 PM IST