- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एटीएम काटकर चोरी करने वाले...
चोरी: एटीएम काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बूटीबोरी परिसर में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 14 लाख 95 हजार रुपए चुरानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरेत सिंह रामहंस सिंह (32) खुर्शी जटवारी, छाता मथुरा (उत्तरप्रदेश), वसीम अकरम मोहम्मद आजाद (24) धिमरी भरतपुर (राजस्थान) और कंटेनर चालक मोहम्मद मुस्तकीन आस मोहम्मद (29) घसेडा नुहु, मेवात (हरियाणा) निवासी हैं।
4 लोग कूदकर भाग निकले : घटना के बाद एक सफेद रंग की कार क्रमांक टी एस 01 ई एम - 1515 बोरखेडी टोल प्लाजा से निकली है। इस कार का नंबर वाहन पोर्टल से पुलिस ने देखा तो उपयोग किया गया उक्त नंबर गलत था। एक पुलिस दस्ते ने महाराष्ट्र व तेलंगाना में टोल प्लाझा चेक किया तो वह कार आंध्रप्रदेश की ओर जाने की जानकारी पता चली। इस वाहन का करीब 800 किमी पीछा करने के बाद आंध्रप्रदेश में रोकी गई। कार के पीछे से आ रहे कंटेनर के चालक ने वाहन रोक दिया। वह कार में बैठे आरोपी हरेत सिंह और वसीम को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर देखने लगा। यह देखकर कंटेनर में बैठे 5 लोगों में से 4 लोग कूदकर भाग निकले। पुलिस ने कंटेनर चालक मोहम्मद मुस्तकीन को धरदबोचा। कंटेनर से कूदकर भागे चारों आरोपी एटीएम से चुराई गई 14.95 लाख रुपए नकदी साथ लेकर चले गए। चारों फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
इन्होंने की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, आशीष सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक आशीष मोरखडे, बट्टूलाल पांडे, एएसआई महेश जाधव, नाना राऊत, हवलदार मिलिंद नांदुरकर, गजेंद्र चौधरी, राजेंद्र रेवतकर, आशीष भुरे, इकबाल शेख, मयूर ढेकले, अरविंद भगत, विनोद काले, पुलिस नायब रोहन डाखोरे, अमृत किनगे, किशोर वानखेडे, उमेश फुलबेल, नितेश पिपरोदे, विपिन गायधने, पुलिस नायब राकेश तालेवार, चालक आशुतोष लांजेवार, सुमित बांगडे ने कार्रवाई की।
क्या था मामला : बूटीबोरी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन को गत 23 सितंबर की रात करीब 2.30 से 2.45 बजे के दरमियान गैस कटर से मशीन के सामने का डिस्पेंसर डोर व वॉल्ट काटकर उसमें से करीब 14.95 लाख रुपए चुराकर ले गए। घटना के बारे में शिकायत मिलने पर बूटीबोरी पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। बूटीबोरी पुलिस और ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने संयुक्त जांच शुरू की। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में अलग- अलग दस्ते तैयार किए गए। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने तकनीक के आधार पर पता किया कि संदिग्ध आरोपी एक सफेद रंग की कार में सवार थे।
800 किमी तक किया अपराधियों का पीछा : कार में सवार आरोपी हरेत सिंह और वसीम आजाद का करीब 800 किलोमीटर तक पुलिस दस्ते ने पीछा करने के बाद पुलिस स्टेशन ढोण जिला नंदीयाल आंध्रप्रदेश परिसर में जाल बिछाकर पकड़ा गया। कार के पीछे आ रहे कंटेनर चालक को संदिग्ध स्थिति में पकड़कर पूछताछ करने पर पता चला कि वह भी आरोपी हरेत सिंह का साथी है। कंटेनर में सवार 4 आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों से कार, कंटेनर, कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सामग्री सहित करीब 27 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
Created On :   26 Sept 2023 12:53 PM IST