वाकी नदी किनारे पुलिस ने घोषित किया डेंजर जोन

वाकी नदी किनारे पुलिस ने घोषित किया डेंजर जोन
  • सेल्फी लेने पर भी प्रतिबंध अनदेखी करने पर कार्रवाई होगी
  • खापा पुलिस ने लगाया सूचना फलक

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सावनेर तहसील के वाकी में दरगाह के पास कन्हान नदी किनारे पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। इस जगह को अब पुलिस ने प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने इस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर दिया है। अब नागरिक यहां नदी में न ही उतर सकेंगे और न सेल्फी ले सकेंगे। खापा के थानेदार मनोज खड़से ने इस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर वहां जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही इस आशय का फलक भी लगा दिया है। अब सेल्फी या नदी में में तैरते हुए मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पिछले माह 4 विद्यार्थियों की हुई थी मौत : गौरतलब है कि वाकी नदी में गत माह पानी में डूबने से 4 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। अब इस जगह जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वाकी नदी पर पर्यटक आैर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखी जाती है। खतरे को ध्यान में रखते उक्त कदम उठाया गया है। वाकी दरगाह से कुछ ही दूरी पर कन्हान नदी है। इस नदी पर साल भर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। यह जगह पिकनिक स्पॉॅट के रूप में प्रचलित है। पिकनिक के दौरान कुछ उत्साही लोग तैरने के चक्कर में गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा पाते और पानी के भंवर में फंसकर जान गंवा बैठते हैं।

Created On :   8 Sept 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story