- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट बुकी बोमा की जन्मदिन पार्टी...
क्रिकेट बुकी बोमा की जन्मदिन पार्टी पर पुलिस ने मारा छापा, 28 गिरफ्तार
- रिवाज लॉन से ये पकड़े गए
- जाने-माने क्रिकेट बुकी थे मौजूद
- गुप्त सूचना पर छापेमारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमना क्षेत्र के चिखली चौक के पास स्थित रिवाज लॉन में चल रही हुक्का और शराब पार्टी का पर्दाफाश कर पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया। आशीष कुबड़े उर्फ बोमा नामक क्रिकेट बुकी के जन्मदिन पर यह पार्टी आयोजित की गई थी।
गुप्त सूचना पर छापेमारी
पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त श्रवण दत्त को शनिवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि चिखली चौक परिसर स्थित रिवाज लॉन में अवैध रूप से शराब और हुक्का पार्टी शुरू है और वहां पर जुआ भी खेला जा रहा है। सूचना पर उपायुक्त दत्त द्वारा विशेष टीम का गठन कर छापा मारने के आदेश दिए गए। कार्रवाई की अगुवाई उपायुक्त श्रावण दत्त ने खुद की। पुलिस ने मौके से करीब 1 लाख रुपए की विविध कंपनी की विदेशी शराब, हुक्का के 13 पॉट और प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू, फ्लेवर जब्त किया। अलग-अलग दस्ते ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो लॉन के मालिकों का भी समावेश है। पुलिस ने करीब 37 मोबाइल फोन, 22 चार पहिया वाहन सहित 1 करोड़ 59 लाख 21 हजार 267 रुपए का माल जब्त किया।
जाने-माने क्रिकेट बुकी थे मौजूद
इतवारी निवासी आशीष कुबड़े उर्फ बोमा नामक बुकी के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। शहर के जाने-माने क्रिकेट बुकी भी मौजूद थे। अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसे जाने के चलते कोपता और महाराष्ट्र शराब अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कलमना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रिवाज लॉन से ये पकड़े गए
कार्रवाई के दौरान क्रिकेट बुकी चींटू उर्फ विजेंद्र चुग, आशीष उर्फ बोमा कुबडे, संजय आमेसर, अभिषेक पाध्ये, गिरीश सुगंध, विशाल ठुटेजा, दीपेश सचदेव, आशीष राउत, योगेश गेही, हिमांशु चेलानी, आकाश नागपाल, नवीन मुनियार, हेमंत पाहुजा, सुशांत परमार, दीपेश आमेसर, जय चावला, विक्रम चुग, अरशद खान, तहसीम अली, अमित गुप्ता, रवि चुग, शुभम कडसक, लंकेश चौधरी, अमित चौधरी, नरेंद्र गेही, भावेश मोतियानी व विक्की मोतियानी सहित अन्य काे गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया। पुलिस थाने में वाहन जब्त रखे गए हैं।
इन्होंने की कार्रवाई
पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त श्रवण दत्त, सहायक पुलिस आयुक्त खांडेकर स्वयं कार्रवाई के समय मौजूद थे। इसके अलावा अपराध शाखा पुलिस की यूनिट , यशोधरानगर थाना , पारडी थाना, कलमना थाने के डीबी स्क्वाड की दोनों टीमें और परिमंडल 5 के विशेष दस्ते ने की कार्रवाई। कलमना के वरिष्ठ थानेदार देवेंद्र ठाकुर, द्वितीय पुलिस निरीक्षक विश्वास पुल्लरवार, पारडी के थानेदार मनोहर कोटनाके, अमोल तांबे सहित अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।
क्रिकेट मैच रकम वसूली में दबदबा : सूत्रों के अनुसार बोमा और चुग का कलमना क्षेत्र में काफी दबदबा है। बोमा, चुग और आमेसर संगठित रूप से कार्य करते हैं। कुछ क्रिकेट बुकी मैच की रकम वसूली का काम करते हैं। उनका हिस्सा कमीशन के तौर पर मिल जाता है। बोमा लंबे समय से भूमिगत था। इस कार्रवाई ने एक बार फिर इसे और इससे जुड़े़ साथियों को सामने ला दिया है। चीटू चुग के बारे में कहा जाता है कि इसने हुडकेश्वर के कुख्यात अपराधी विजू मोहोड हत्याकांड के आरोपियों को अमरावती में छिपने में मदद की थी। उस दौरान चीटू चुग पर शहर की अपराध शाखा पुलिस मकोका की कार्रवाई की थी। चर्चा है कि गंभीरता से कार्रवाई हुई, तो इस प्रकरण से जुड़े कुछ नए मामले भी सामने आ सकते हैं।
Created On :   24 July 2023 6:47 PM IST