पुलिसकर्मियों का अपना घर बनाने का सपना पूरा, खाते में जमा हुआ होम लोन

पुलिसकर्मियों का अपना घर बनाने का सपना पूरा, खाते में जमा हुआ होम लोन
  • पुलिसकर्मियों का अपना घर
  • घर बनाने का सपना पूरा
  • 42 पुलिस कर्मियों के खाते में जमा हुआ होम लोन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के 42 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने ‘अपना घर’ बनाने के लिए पुलिस महासंचालक कार्यालय में होम लोन के लिए आवेदन किया था, जिसे गृहमंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद भी उनके बैंक खाते में जमा नहीं होने से उनका घर बनाने का सपना अधर में अटक गया था। पुलिसकर्मियों की इस दुविधा के बारे में ‘दैनिक भास्कर’ ने गुरुवार के अंक खबर प्रकाशित की थी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर बाबुओं द्वारा सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बैंक खाते में होम लोन की रकम शुक्रवार की रात जमा हो जाने पर उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी छा गई है।

अब अधूरा सपना होगा पूरा

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल की ओर से 500 करोड़ से अधिक की होम लोन की रकम 3500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई है, जिन्होंने अपना घर बनाने कर्ज के लिए आवेदन किया था, उन कई शहरों के पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत संबंधित विभाग के बाबुओं (क्लर्क) ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए होम लोन की रकम संबंधित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के बैंक खाते में जमा करा दी थी, लेकिन नागपुर पुलिस आयुक्तलाय के बाबुओं की कथित लापरवाही के चलते शहर के 42 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को होम लाेन के लिए रास्ता देखना पड़ रहा था, इस बारे में खबर सामने आने पर उन्हें अधूरे सपने को पूरा करने का मौका मिल गया है।

Created On :   16 July 2023 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story