- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नगर पंचायत दर्जा को लेकर श्रेय की...
नगर पंचायत दर्जा को लेकर श्रेय की राजनीति
- कोंढाली ग्रापं को नपं का दर्जा संबंधी आदेश जारी
- श्रेय की राजनीति
डिजिटल डेस्क, नागपुर, कोंढाली ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर श्रेय की राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख व उनके पुत्र जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने इस विषय में विविध स्तर पर मांग की थी। उनके प्रयासों के संबंध में प्रमाण के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व िवधायक आशीष देशमुख ने दावा किया है कि वे इस विषय को लेकर लगातार फालोअप करते रहे हैं।
खुशी व्यक्त की गई : काटोल विधानसभा क्षेत्र में कोंढाली ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया गया है। सरकार के आदेश पर अनिल देशमुख के कार्यालय ने खुशी व्यक्त की है। बताया गया है कि अनिल देशमुख व सलिल देशमुख ने कोंढाली को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए फालोअप किया था। काेंढाली की बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए ग्राम पंचायत व काटोल पंचायत समिति का दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। सभी आवश्यक कागजात तैयार कर प्रस्ताव जिला परिषद की ओर भेजा गया। सलिल देशमुख के नेतृत्व में जिला परिषद ने कोंढाली को नगर पंचायत का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से ग्राम विकास विभाग को भेजा गया। बजट सत्र में अनिल देशमुख ने यह मुद्दा उठाया। मानसून अधिवेशन के लिए तारांकित प्रश्न के तौर पर 20 जून को विधानमंडल को प्रश्न सौंपा गया। उधर आशीष देशमुख ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के सहयोग व लगातार फालोअप के कारण कोंढाली का नगर पंचायत का दर्जा मिला है।
2017 में भी हुआ था प्रयास
कोंढाली को नगर पंचायत का दर्ज दिलाने के लिए 2017 में विधायक रहते हुए भी प्रयास किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुंबई में निवेदन दिया गया और विस्तार से चर्चा की थी। तत्कालीन वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को फडणवीस ने वह निवेदन भेजा था।
Created On :   23 Jun 2023 6:44 PM IST