- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्री आईएएस ट्रेनिंग सेंटर के...
प्री आईएएस ट्रेनिंग सेंटर के बदलेंगे पलंग व गद्दे

- विद्यार्थियों को यहां वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी
- प्री आईएएस ट्रेनिंग सेंटर के बदलेंगे पलंग व गद्दे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जीरो माइल स्थित भारतीय प्रशासनिक सेवा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र (प्री आईएएस) के होस्टल के पलंग, गद्दे, चादरें, पंखे शीघ्र ही बदले जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को यहां वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी। जिला नियोजन समिति (डीपीसी) की तरफ से इसके लिए 75 लाख का निधि मंजूर हई है। यूपीएससी की सिविल परीक्षा में हर साल इस सेंटर से युवा उत्तीर्ण होते हैं। यहां विद्यार्थियों के लिए होस्टल में प्लायवुड के पलंग हैं, जिसे बदलने के प्रयास काफी महीने से हो रहे थे। अब निधि मंजूर होने से इसकी स्थिति बदल जाएगी। कुछ जगह और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक जेरॉक्स मशीन भी खरीदी जाएगी। विद्यार्थियोंडिजिटल डेस्क, को यहां अच्छा माहौल व सुविधा कैसी दी जा सकती है, इस पर सरकार पहले से उपाय कर रही है। 15 अगस्त के पहले प्रशासकीय मंजूरी लेने का दावा किया गया है। विद्यार्थियों के लिए इसी साल दरबान हॉल में नई लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, इसके लिए यहां आधुनिक जिम भी तैयार हो रहा है। शीघ्र ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों इसका लोकार्पण किया जाएगा।
Created On :   10 July 2023 6:21 PM IST