तैयारी : सीताबर्डी बाजार में आधुनिकतम पार्किंग

तैयारी : सीताबर्डी बाजार में आधुनिकतम पार्किंग
  • आधुनिकतम पार्किंग
  • सीताबर्डी बाजार में पार्किंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर | शहर के व्यस्ततम इलाकों में पार्किंग की समस्या विकराल होती जा रही है। सीताबर्डी भी उन्हीं में एक है। स्थानीय दुकानों के अलावा फुटपाथी विक्रेताओं के पास लगने वाली भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं होती। वाहन चालक बुरी तरह घिर जाते हैं। इनमें से अनेक को ‘नो-पार्किंग’ के बारे में पता नहीं होता, जिस कारण चालानी कार्रवाई के वे शिकार हो जाते हैं। सीताबर्डी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को लेकर वाहन पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी चल रही है। यह आधुनिक होगा। फिलहाल इसके लिए ढांचा खड़ा कर दिया गया है। यहां बहुमंजिला पार्किंग होगी। गौरतलब है कि इससे पहले नासुप्र ने वेरायटी चौक पर चौक पर एक बहुमंजिला इमारत में चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की थी। कुछ समय तक यहां पार्किंग की सुविधा दी गई, लेकिन अचानक यह व्यवस्था बंद हो गई। इस कारण अब वाहन चालकों को वाहन पार्किंग करने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीताबर्डी क्षेत्र में वाहन खड़ा करना भी किसी मुसीबत से कम नहीं है। ऐसे में यह व्यवस्था वाहन चालकों को राहत दे सकती है।

Created On :   13 Aug 2023 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story