नागपुर: विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि, दिसंबर में आयोजन

विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि, दिसंबर में आयोजन
  • दिसंबर माह में होगा आयोजन
  • दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि
  • नागपुर विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क, नागपुर | राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के 111 वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। दिसंबर माह में होने वाले दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति को निमंत्रण भेजा गया है, यह जानकारी मिली है। विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में अब तक सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति समेत कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हो चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति की मौजूदगी में दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया गया है।

इस साल मेडिकल के अमृत महोत्सवी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिसंबर महीने में नागपुर आएंगी। इस मौके पर नागपुर विद्यापीठ ने भी अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने का फैसला लेते हुए राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी मिलने की बात सुनने में आ रही है, इसलिए संभावना है कि नागपुर विद्यापीठ द्वारा जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। ऐसा हुआ तो इस साल नागपुर विद्यापीठ के दो दीक्षांत समारोह होंगे। इससे पहले 110वां दीक्षांत समारोह अप्रैल माह में आयोजित किया गया था।

Created On :   20 Oct 2023 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story