- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रोफेसर ने लगाई फांसी - जीएस कॉलेज...
प्रोफेसर ने लगाई फांसी - जीएस कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
- जीएस कॉलेज के प्रोफेसर ने फांसी लगाई
- प्रबंधन पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जीएस कॉलेज के प्रोफेसर ने फांसी लगा ली। प्रारंभिक तौर पर कॉलेज प्रबंधन की दबाव में आकर आत्मघाती कदम उठाए जाने का आरोप है। घटित प्रकरण को लेकर हुए आरोप-प्रत्यारोप के कारण सोमवार को कुछ समय के लिए मेडिकल अस्पताल में तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच बरामद सुसाइड नोट के आधार पर आस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है।
बेटे के साथ पत्नी गई थी अमरावती : नरेंद्र नगर विजयानंद सोसायटी निवासी गजानन जानरावजी कराडे (45) अमरावती रोड स्थित जीएस कॉलेज में प्रोफेसर थे। बताया जा रह ा है कि एडमिशन कराने के लिए गजानन पर दबाव था। इसके लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित िकया जा रहा था। गत कुछ दिन से वह तनाव में थे। रविवार को घर में कोई नहीं था। इसी दौरान उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। रविवार व सोमवार की दरमियानी रात में छत में लगे लोहे के ऐंगल को साड़ी बांधकर उन्होंने फांसी लगा ली। उनकी मौत हो गई।
सहकर्मियों में भी प्रताड़ना का जिक्र
घटना के दौरान पत्नी वर्षा व बेटा किसी रिश्तेदार की शादी में अमरावती गए थे। जब वह घर लौटे तो भीतर से दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी कोई प्रतिसाद नही मिला तो किसी लड़के को ऊपर चढ़ाया। उसने खिड़की से झांककर देखा तो गजानन का शव फांसी पर लटका हुआ था। कोहराम मच गया। पता चलते ही गजानन के कई सहकर्मी घर व मेडिकल अस्पताल में पहुंचे थे। उनके बीच, कॉलेज प्रबंधन की प्रताड़ना से उक्त घटना होने की काना-फुसी चल रही थी। बरामद सुसाइड नोट में भी प्रताड़ना से त्रस्त होकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र किया हुआ है। प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपों से सहमत नहीं
डॉ.स्वाति कठाले, कार्यकारी प्राचार्य, जी एस कॉलेज के मुताबिक प्रोफेसर गजानन कराडे की मौत का हमें गहरा दु:ख है। कॉलेज प्रबंधन पर लगे आरोपों से हम सहमत नहीं है, क्योंकि न ही उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और न ही उन पर कोई विभागीय कार्रवाई हुई है। शनिवार को जब वह कॉलेज आए तो सामान्य थे।
Created On :   11 July 2023 5:51 PM IST