- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रोफेसर आत्महत्या प्रकरण : फ्रिज...
प्रोफेसर आत्महत्या प्रकरण : फ्रिज में मिली सुसाइड नोट लिखी डायरी
- प्रोफेसर आत्महत्या प्रकरण
- संदिग्धों से पूछताछ नहीं
- परिवार ने कार्रवाई पर संदेह जताया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जीएस कॉलेज के प्रोफेसर आत्महत्या प्रकरण में भरी मीटिंग में प्रोफेसर को अपमानित किया गया। प्रकरण गंभीर होने के बाद भी अभी तक पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ नहीं की है। परिजनों ने कार्रवाई संदेह जताया है।
घटना से पूर्व बहनोई से बात की थी
नरेंद्र नगर निवासी प्रोफेसर गजानन कराडे (42) की फांसी लगाने से मौत हुई। मृतक के बहनोई नीलेश रेंगे, अमरावती निवासी ने बताया कि, घटना के पूर्व गजानन ने परिवार के सदस्यों से फाेन पर बात की थी। वह कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी जा रही प्रताड़नाओं से काफी आहत था। उसने कुछ लोगों के नाम भी बताए थे। वह नाम सुसाइड नोट में हैं। कुछ दिन पहले एमसीवीसी में एडमिशन कराने के लिए कोई विद्यार्थी कॉलेज में आया था। गजानन ने विद्यार्थी को एमसीसीवीसी विभाग के बजाय खुद के विभाग में एडमिशन कराने की सलाह दी थी।
भरी मीटिंग में अपमानित किया था
कॉलेज के कुछ लोगों ने मुद्दा बनाया और मीटिंग बुलाई और मीटिंग में गजानन को अपमानित किया। प्रताड़ना से गजानन को यह भय सता रहा था कि, कॉलेज प्रबंधन से जुड़े कुछ लोग उसे उठा सकते है। उसने यह भी बताया कि, उन सभी लोगों के नाम उसने एक डायरी में लिखकर डायरी फ्रिज में लॉक कर रखी है। यह सभी बातें उसने बहनोई व पत्नी से की थी, हालांकि उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया था। रात में जब परिजन अमरावती से नागपुर पहुंचे, तो गजानन आत्मघाती कदम उठा चुका था और पुलिस ने कार्रवाई कर घर को लॉक कर दिया था।
सुसाइड नोट में 5-6 नामों का उल्लेख
बरामद सुसाइड नोट में जिन पांच-छह नामों का उल्लेख है। वह कॉलेज प्रबंधन से जुड़े हुए हैं। गजानन का कहना था कि, उन लोगों की पहुंच बहुत दूर तक है, इसलिये उसकी मौत के बाद भी उसे न्याय मिलने की संभावना कम है। इस घटना से गजानन की पत्नी वर्षा गहरे सदमे में है। बेहोश होने पर उसे खामला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   12 July 2023 7:48 PM IST