यात्रियों को भा रही पूरी-भाजी व कॉम्बो

यात्रियों को भा रही पूरी-भाजी व कॉम्बो
जनरल कोच के सामने पूरी भाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पूरी-भाजी को सामान्य यात्रियों के ज्यादा नजदीक लाने के लिए जनरल कोच के सामने इसे बेचने को कहा। विभिन्न स्टेशनों के साथ इस स्टेशन पर भी 20 जुलाई से ऐसा किया गया। हालांकि यह व्यवस्था 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर है, लेकिन सेल का आंकड़ा देख इस व्यवस्था को नियमित लागू होने के संकेत मिल रहे हैं। गत 13 दिन में लगभग 2 लाख की बिक्री हुई है। जिसमें 2 हजार 149 पूरी भाजी हैं। वही 3 हजार 265 कॉम्बो हैं।

कम हो रही थी बिक्री :रेलवे का सफर कुछ घंटों के साथ कई दिनों का हो सकता है। ऐसे में ट्रेनों में सवार मध्यमवर्गीय यात्रियों के लिए तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने पूरी-भाजी योजना शुरू की थी। जो हर स्टेशन पर लागू की गई थी। इसमें मात्र 15 रुपये में यात्रियों को पूरी व आलू की सब्जी दी जा रही थी। लेकिन यह सेवा प्लेटफार्म पर रहनेवाले रेस्त्रां में ही थी। ऐसे में कई बार इसे खरीदने के चक्कर में यात्री की ट्रेन छूट जाती थी। ऐसे में इसकी बिक्री लगातार कम होते जा रही था।

भरपूर प्रतिसाद मिल रहा : नागपुर स्टेशन पर महीने भर में मुश्किल से एक हजार के पार इसे बेचा जाता था। ऐसे में इसे यात्रियों के नजदीक लाने के लिए 20 जुलाई से रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार देश के सभी स्टेशनों पर पूरी-भाजी को महत्व देते हुए इन्हें यात्रियों के करीब लाया गया है। जनरल कोच के सामने स्पेशल बूथ लगाकर विक्रय िकया जा रहा है, ताकि यात्रियों को भाग-दौड़ कर इसे खरीदना न पड़े। नागपुर स्टेशन की बात करें तो यहां इसे भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। आंकडों की बात करें तो नागपुर स्टेशन पर 20 जुलाई से शुरू हुए इन स्टॉल से 2 हजार 149 पूरी भाजी बेची गई है। जिसके बदले में प्रशासन को 42 हजार 980 रुपये का राजस्व मिला है। कॉम्बो की बात करें तो 3 हजार 265 बेची गई है। जिसके माध्यम से 1 लाख 63 हजार 2 सौ 50 रुपये की बिक्री हुई है।

20 रुपये में मिल रहा यात्रियों को भोजन : पूरी भाजी में 07 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) जिसके लिए यात्रियों को 20 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। इसी तरह नाश्ता भोजन यानी कॉम्बो में (350 ग्राम) दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले का वर्गीकरण - चावल या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे - छोले या पाव-भाजी या मसाला डोसा 50 रुपये में मिल रहा है।

Created On :   6 Aug 2023 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story