कर्नाटक की सीएस कंपनी को पीडब्ल्यूडी का नोटिस

कर्नाटक की सीएस कंपनी को पीडब्ल्यूडी का नोटिस
  • पुराना कामठी रोड पर फ्लाईओवर के साथ ही करना है सड़क निर्माण कार्य
  • कंपनी को मिला 118 करोड़ का ठेका, काम में लापरवाही का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर. लोककर्म विभाग ने काम में लापरवाही के आरोप में निर्माण कार्य से जुड़ी कर्नाटक की सीएस कंपनी को नोटिस जारी किया है। कंपनी को पुराना कामठी रोड पर फ्लाईओवर के साथ ही सड़क निर्माण कार्य का ठेका मिला हुआ है। 118 करोड़ का यह ठेका है, जिसे दो साल में पूरा करना है। फ्लाईओवर के लिए सड़क की जगह-जगह खुदाई की गई है।

वाहन चलाने में परेशानी

पुराना कामठी रोड पर कावरापेठ व कलमना में फ्लाईआेवर बनाना है। कंपनी ने फ्लाईआेवर का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए रास्ते की जगह-जगह खुदाई की गई है, जिससे बारिश में यहां से चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। पिछले डेढ़ साल से यहां काम चल रहा है। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गई है आैर वाहन चालक फिसल रहे हैं। दैनिक भास्कर द्वारा इस बारे में खबर प्रकाशित करने के बाद लोक कर्म विभाग ने इसका संज्ञान लेकर कंपनी को नोटिस जारी किया है।

कंपनी को नोटिस दिया है

दिलीप देवले, कार्यकारी अभियंता लोक कर्म विभाग के मुताबिक खुदाई के कारण सड़क खराब हो गई है। काम में लापरवाही के आरोप में सीएस कंपनी को नोटिस दिया गया है। रास्ते के पोल हटाने के बाद सीमेंट की सड़क बनानी है। गड्ढे पाटने के लिए कहा गया है। काम में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।



Created On :   10 July 2023 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story