बीए की परीक्षा में थमा दिया पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र

बीए की परीक्षा में थमा दिया पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र
  • विद्यार्थियों में आक्रोश
  • आंदोलन की चेतावनी
  • बीए की परीक्षा में थमा दिया पुराने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन परीक्षा जारी है। हाल ही में हुए बीए दूसरे सत्र के अंग्रेजी साहित्य व समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में पुराने पाठ्यक्रम के प्रश्नपत्र दिए जाने की शिकायत विद्यार्थियों ने की है। विद्यार्थियों के शिष्टमंडल ने इसी विषय पर प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे और परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रफुल्ल साबले से मुलाकात की।

पासिंग अंक देने की मांग

विद्यार्थियों के अनुसार इस पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति के प्रावधान लागू किए गए हैं, इसलिए विद्यार्थियों ने उस तरह परीक्षा की तैयारी की, लेकिन जब उन्होंने परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र देखा, तो उसके प्रश्न सीबीसीएस पैटर्न जो पूर्व में लागू था उसके थे। अब परीक्षा केंद्र की इस गलती के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की नौबत आ गई है। शिष्टमंडल ने विवि प्रशासन से या तो यह परीक्षा दोबारा देने या फिर विद्यार्थियों को पासिंग अंक देने की मांग की गई है, अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। विवि अधिकारियों ने इस संबंध में जल्द बैठक लेकर निर्णय देने का आश्वासन दिया है।

यह रहे शामिल : ऐसे में राष्ट्रीय ओबीसी विद्यार्थी महासंघ के राष्ट्रीय विद्यार्थी अध्यक्ष ऋषभ राऊत, जिला अध्यक्ष निलेश कोढे, शहर अध्यक्ष विनोद हजारे के नेतृत्व में अधिकारियों को निवेदन दिया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रितेश कडव, पल्लवी केरेकर, खुशबू गिरे, मेघना पडाले, सायली रामटेके, दुर्गा मारस्कोले, ऋतुजा कंगाले, रुदाल पाटील, साक्षी मेश्राम, तनुश्री खोब्रागडे, वैष्णवी ठाकुर, प्रतीक्षा प्रधान, गौरव मेश्राम, यश इंगले और सुनैना मून उपस्थित थे।

Created On :   15 July 2023 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story