होटल प्राइड पर छापा : अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

होटल प्राइड पर छापा : अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
  • 3 आरोपी गिरफ्तार
  • अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
  • आरोपियों ने सेमिनार का आयोजन किया था

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कम पैसे में देश-विदेश में टूर पैकेज व नई कार खरीदने वाले का नाम लकी विनर में शामिल होने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सोनेगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 सदस्यों को नागपुर-वर्धा रोड स्थित होटल प्राइड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी विशाल रॉय, जतिन शर्मा और सौरभ चंद्र बकास, नोएडा उत्तर प्रदेश निवासी हैं। फरार आरोपी सलीम सरकार, रश्मि सिंह, आकाश कोहली और अजय कश्यप हैं। आरोपियों ने होटल प्राइड के क्रिस्टल हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में टूर पैकेज और नई कारें खरीदने वाले ग्राहकों को उनके परिवार के साथ लकी विनर बताकर उन्हें आमंत्रित किया गया था। आरोपी यही तरीका अन्य शहरों में अपनाते थे और वहां के आलीशान होटल में सेमिनार का आयोजन करते हैं। उसके बाद उनका ठगी का सिलसिला शुरू हो जाता है। शहर के एक युवक को आरोपियों पर शक होने पर इस अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से गिरोह के कारनामों में बड़े खुलासे होने की संभावना है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार रोहन मनगटे ने सोनेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि, उसे लक्जरी कंट्री हॉलीडेज नामक कंपनी से भारत व विदेश में घूमने जाने पर उसके होटल में रहने की सुविधा की जाएगी। उसे बताया गया था कि, कंपनी यह विशेष ऑफर के तहत उसे अवसर दे रही है। इस ऑफर के तहत 2.50 लाख रुपए में टूर पैकेज दिया जाता है। इस पैकेज को लेने वाला ग्राहक साल में एक बार देश-विदेश में कहीं भी घूमने जा सकता है, पूरी रकम नहीं जमा करने पर मेंबरशिप रद्द कर दी जाएगी। ऑफर के तहत उससे 2.50 लाख रुपए में से 10 प्रतिशत रकम अग्रिम जमा करने को कहा गया, तो उसने करीब 25 हजार 500 रुपए लिए थे। बाकी रकम नहीं भरने पर उसकी मेंबरशिप रद्द कर दी। जब पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। तब रोहन को समझ में आया कि, आरोपियों ने उसे ठग लिया है। इस मामले को वरिष्ठ थानेदार बलिराम परदेसी ने गंभीरता से लेकर होटल में दबिश दी, तब उन्हें पता चला कि, होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया था। आयोजक सलीम सरकार, रश्मि सिंह, आकाश कोहली और अजय कश्यप होटल छोडकर जा चुके हैं। होटल में आरोपी विशाल रॉय, जतिन विजय शर्मा और सौरभ नारायण चंद्र बकास को पकड़ा गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Created On :   12 July 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story