20 साल पुरानी मांग रेलवे ने नहीं की पूरी - हरिद्वार तक ट्रेनें बढ़ाई जाएं

20 साल पुरानी मांग रेलवे ने नहीं की पूरी - हरिद्वार तक ट्रेनें बढ़ाई जाएं
  • हरिद्वार तक ट्रेनें बढ़ाई जाएं
  • 20 साल पुरानी मांग
  • रेलवे ने नहीं की पूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. गोंडवाना एक्सप्रेस को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग 20 साल पुरानी है, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। गायत्री परिवार ट्रस्ट नागपुर की ओर से एक बार फिर यह मांग रेलवे से की गई है। इस संबंध में निवेदन की प्रति केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ सांसद विकास महात्मे, सांसद कृपाल तुमाने, यात्री सुविधा समिति के सदस्य डॉ. अशोक त्रिपाठी, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी, दपूम रेलवे के महाप्रबंधक व दोनों विभाग के डीआरएम को सौंपा गया है।

तीर्थ यात्रियों को मिलेगा लाभ

निवेदन में बताया गया है कि ट्रेन नंबर 12405, 12406 व 12409, 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस को हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग हो रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। भारत सरकार द्वारा हरिद्वार के पास चार धाम का विकास किया गया है, इसलिए उक्त ट्रेनों को हरिद्वार तक चलाने की जरूरत है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा सुविधा होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 12687, 12688 मदुराई-चंदीगढ़ एक्सप्रेस जो मार्च 2020 कोरानाकाल के पूर्व मदुराई से हरिद्वार होते हुए देहरादून तक चलती थी, इसे गत तीन साल से सहारनपुर होते हुए चंडीगढ़ तक डायवर्ट किया गया है। इस ट्रेन को पहले की तरह हरिद्वार होते हुए देहरादून तक प्रतिदिन बहाल किया जाए। इससे लाखों तीर्थ यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Created On :   9 July 2023 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story