राहत - एक रुपए में प्रधानमंत्री फसल बीमा

राहत - एक रुपए में प्रधानमंत्री फसल बीमा
  • भारी-भरकम रकम भरने से किसानों को मुक्ति
  • एक रुपए में प्रधानमंत्री फसल बीमा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. फसल बीमा की भारी-भरकम रकम भरने से किसानों को मुक्ति मिल गई है। अब केवल 1 रुपए में खरीफ फसल बीमा निकाला जाएगा। 1 जुलाई से पंजीकरण की शुरुआत की गई है। 31 जुलाई पंजीकरण की अंतिम तिथि है। जिस बैंक से फसल कर्ज लिया है, उस बैंक में मात्र एक रुपया भुगतान कर आवेदन करने पर बीमा निकल जाएगा। गैरकर्जदार किसानों को आपले सरकार सेतू सुविधा केंद्र से फसल बीमा निकालने की सुविधा किए जाने की जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रवींद्र मनोहरे ने दी है।

गैरकर्जदारों के लिए आवश्यक दस्तावेज

खेत का 7/12 नमूना, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, घोषणापत्र

तहसील किसान

भिवापुर 137

हिंगना 57

कलमेश्वर 90

कामठी 123

काटोल 1183

कुही 124

मौदा 189

नागपुर ग्रा. 44

नागपुर शहर 115

नरखेड़ 2448

पारशिवनी 298

रामटेक 380

सावनेर 276

उमरे 105

------------------------

कुल 5569

Created On :   9 July 2023 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story