नागपुर: पेड़ों की छंटाई के अवशेष पड़े रास्ते पर, वाहनचालक परेशान

पेड़ों की छंटाई के अवशेष पड़े रास्ते पर, वाहनचालक परेशान
  • चालक परेशान हो रहे
  • पेड़ों की छंटाई के अवशेष ने रास्ते रोके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लंबे समय से अजनी रेलवे ओवरब्रिज से मेडिकल कालेज तक आनेवाले रास्तों पर पेड़ों की शाखाएं रास्ते तक फैल गई थीं। बरसात के बाद नियमों के तहत पेड़ों की शाखाओं की छंटाई की जानी चाहिए थी, लेकिन महानगरपालिका के उद्यान विभाग से लगातार अनदेखी हो रही थी। इस रास्ते पर दो स्थानों के सिग्नल भी पेड़ों की शाखाओं से ढंक गए थे। 1 दिसंबर को मेडिकल कालेज परिसर में समारोह में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मेडिकल कालेज के दोनों प्रवेश द्वार के करीब 2 किमी इलाके में घने पेड़ों की छंटाई करने की ताकीद दी है।

आवाजाही में दिक्कत

ऐसे में मनपा उपायुक्त की ओर से निरीक्षण कर पेड़ों की छंटाई करने की जिम्मेदारी दो जोन की ठेका एजेंसियों को दी गई, लेकिन अब पेड़ों की छंटाई के अवशेषाें से रास्ते पर आवाजाही में परेशानी हो रही है। ठेका एजेंसियों की ओर से छंटाई के बाद अवशेषों को रास्ते के किनारे छोड़ दिया गया है। इस मामले में उद्यान विभाग के प्रमुख उपायुक्त रविन्द्र भेलावे के मुताबिक पेड़ों की छंटाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवशेषों को हटाया जाएगा।

शनिवार को 54 पेड़ों की छंटाई

मेडिकल अस्पताल और कालेज के स्थापना दिवस समारोह में 1 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होने वाली हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मुआयना करने के बाद सुरक्षा कारणों से परिसर के 2 किमी एरिया में घने पेड़ों की छंटाई करने का आदेश दिया गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से जानकारी देने पर मनपा के उपायुक्त और उद्यान विभाग प्रमुख रविन्द्र भेलावे ने मुआयना कर दोनों ओर के रास्तों के पेड़ों को छंटाई करने का निर्देश दिया है। ऐसे में धंतोली और हनुमाननगर जोन के लिए नियुक्त ठेका एजेंसियों को पेड़ों की छंटाई का निर्देश दिया गया है। शनिवार को दोनों एजेंसियों की ओर से अजनी रेल आरक्षण कार्यालय से रेलवे ओवरब्रिज तक दोनों किनारे के करीब 54 पेड़ों की शाखाओं की छंटाई की गई है। इन पेड़ों की शाखाओं से लंबे समय से रास्ते के वाहनचालकों को भी दिक्कत हो रही है।

कार्रवाई पर सवालिया निशान

शहर में 10 जोन के लिए पेड़ों की टहनियों की छंटाई का ठेका आवंटन की प्रक्रिया मई माह में की गई। इस प्रक्रिया में 10 जोन के लिए करीब 30 से अधिक ठेका एजेंसी ने आवेदन किया था। इसमें से कई एजेंसी पहले से ही जोन स्तर पर पेड़ों की टहनियों की छंटाई का काम करती रही हैं। प्रक्रिया के अंत में नेहरूनगर, आसीनगर और लकड़गंज जोन के लिए आवेदनकर्ता कई एजेंसियों को अनुभव प्रमाणपत्र नहीं होने का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया, जबकि लक्ष्मीनगर, मंगलवारी, धरमपेठ, धंतोली, गांधीबाग, सतरंजीपुरा और हनुमाननगर समेत 7 जोन के लिए 28 जुलाई को कार्यादेश भी दिया गया है। इन एजेंसियों को पेड़ों की छंटाई के साथ ही अवशेषों को तत्काल हटाकर ले जाना होता है, लेकिन अजनी में पेड़ों की छंटाई के बाद भी अवशेषों को छोड़ने को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में नियमों की अनदेखी को लेकर कार्रवाई पर सवालिया निशान लग रहे हैं। मनपा ने धंतोली जोन के लिए गजानन फेंडर एजेंसी और हनुमाननगर जोन के लिए विदर्भ एन्वायरमेंट सर्विस को छंटाई की जिम्मेदारी दी हुई है।

कार्य जारी, जल्द होगी सफाई

रविन्द्र भेलावे, उपायुक्त एवं विभागप्रमुख उद्यान विभाग, मनपा के मुताबिक मेडिकल कालेज परिसर में 1 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित है। सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर पेड़ों की छंटाई करने का निर्देश धंतोली और हनुमाननगर जोन कार्यालयों के लिए नियुक्त एजेंसियों को निर्देश दिया गया है। फुटपाथ पर पेड़ों की छंटाई के बाद अवशेषों को देखा है। सोमवार को एजेंसियों को हटाने का निर्देश दिया जाएगा।


Created On :   20 Nov 2023 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story