- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क चौड़ाईकरण के लिए अतिक्रमण...
सड़क चौड़ाईकरण के लिए अतिक्रमण हटाएं - किया गया आंदोलन
- डिगडोह जागृति मंच ने किया धरना-आंदोलन
- सड़क चौड़ाईकरण के लिए अतिक्रमण हटाएं
डिजिटल डेस्क, हिंगना. लोकमान्य नगर के मेट्रो स्टेशन से लेकर सीआरपीएफ - इससानी रोड के आगे तक सड़क निर्माण के दौरान कुछ बड़े लोगों पर मेहरबानी कर सड़क को छोटा बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ विगत कई दिनों से स्थानीय नागरिक विविध अधिकारी पदाधिकारी को निवेदन दे रहे थे, लेकिन सड़क को 13 मीटर चौड़ा बनाए जाने की मांग पूरी नहीं होने पर डिगडोह जागृति मंच के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर धरना-आंदोलन किया।
लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन से सीआरपीएफ कैप-इसासनी से शिवनगांव के मार्ग की सड़क पर आम जनता ने अतिक्रमण किया था, लेकिन संबधित विभाग ने इसे हटाकर सड़क को 13 मीटर चौड़ा कर दिया। लेकिन जहां क्षेत्र के बड़े उद्योगपति और अमीर नेताओं द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वहां अतिक्रमण हटाए बिना ही सड़क को छोटा कर बनाया जा रहा है। यह सड़क हमेशा व्यस्त रहती है। लता मंगेशकर अस्पताल जाने वाले मरीज, एम्बुलेंस, रायसोनी, प्रियदर्शिनी कॉलेज के छात्र, इसासनी, श्रीकृष्ण नगरी, माधवनगरी के निवासी इस सड़क पर आते-जाते हैं। कई बार इस सड़क पर घंटों तक जाम लग जाता है। अगर सड़क छोटी हो गई तो स्थिति और खराब हो जाएगी।
इसलिए इस सड़क को शुरू से आखिर तक 13 मीटर ही बनाया जाए और लता मंगेशकर अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस जल्दी अस्पताल पहुंचे और बीमार व्यक्ति की जान बचाएं और क्षेत्र के नागरिकों की पीड़ा कम करें। आम नागरिकों को राहत देने की मांग प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई। धरना-आंदोलन में डिगडोह जागृति मंच के मंगेश लोखंडे, मोनू सिंह, ब्रिजेश मोर्या, जीतेंद्र मेश्राम, गजानन व्यवहारे, अजय गुडधे, रवि कनेर, वेंकटेश पांडलवार, सतीश कन्हेरकर, आनंद तायडे, अमर भांगे, रवि चतुर्वेदी , प्रशांत उज्ज्वलकर, अभिजीत दलवी, संदेश दुपारे, देवानंद वाघमारे, इनेश श्रीवास्तव, अरुण सिंह, विक्रम इंगोले, संजय कोल्हे, कमलेश ढबाले, दीपक निशाने, नवल सिंह, संदीप साबले, अमोल भोयर, अजय तायडे, देवंेद्र डायरे आदि ने भाग लिया।
Created On :   15 July 2023 4:36 PM IST