एक वर्ग का आरक्षण दूसरे वर्ग को देना योग्य नहीं - बावनकुले

एक वर्ग का आरक्षण दूसरे वर्ग को देना योग्य नहीं - बावनकुले
  • समाज में विभेद पैदा न करें
  • एक वर्ग का आरक्षण दूसरे वर्ग को देना योग्य नहीं
  • समाज में विभेद पैदा न करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मराठा आरक्षण को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि एक वर्ग आरक्षण दूसरे वर्ग को देना योग्य नहीं है। मराठा को योग्य आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार प्रयास करेगी। भाजपा पहले से ही कहती रही है कि ओबीसी आरक्षण कायम रखकर मराठा को आरक्षण मिलना चाहिए।

समाज में विभेद पैदा न करें

शनिवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आरक्षण को लेकर समाज में भेद निर्माण करने का प्रयास न करें। सरकार नहीं चाहती है कि बाद भी किसी को आरक्षण को लेकर धोखा महसूस हो। मराठा को आरक्षण देने पर कोर्ट के चक्कर लगाने की स्थिति नहीं बनना चाहिए। मराठा आरक्षण के लिए आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के आधार पर सरकार योग्य निर्णय लेगी। बावनकुले ने यह भी कि आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के बारे में किंतु-परंतु का तर्क लगाने की आवश्यकता नहीं है। मुंडे ने यात्रा का उद्देश्य व भूमिका पहले ही स्पष्ट कर दिया है। मुंबई में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को लेकर बावनकुले ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व की सरकार के कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के विषय पर चर्चा की गई है। किसी से कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं मांगा गया है।

Created On :   10 Sept 2023 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story